Samachar Nama
×

किचन में काम आने वाला साधारण सा मसाला आपकी सेहत और स्किन के लिए है वरद

मेथीदाना में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट्स स्किन का ग्लो बढ़ाने का काम करते हैं। किसी भी तरह के इंफेक्शन से स्किन को प्रोटेक्ट कर ये नए सेल्स बनाने में मददगार हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए रात का भीगा हुआ मेथीदाना सुबह दही के साथ पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें। करीब 15 मिनट तक इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें। कुछ दिन में फर्क दिख जाएगा
किचन में काम आने वाला साधारण सा मसाला आपकी सेहत और स्किन के लिए है वरद

 

जयपुर । मेथीदाना यह हमारे रसोई घर में पाये जाने वाला बहुत ही साधारण सा मसाला है । पर यह मसाला कोई आम मसाला नहीं है । इस मसाले में कई सारे गुण है यह मसाला आचार में डालता है  तो ना सिर्फ उसका स्वाद बढ़ाता है । बल्कि यह हमारे शरीर में क्लेस्ट्रोल की मात्रा को कम भी कर देता है ।किचन में काम आने वाला साधारण सा मसाला आपकी सेहत और स्किन के लिए है वरद

पर क्या आप जानते हैं की यह मसाला हमारी सेहत ई नहीं बल्कि हमारी स्किन और हमारे बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है । आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ खास जानकारी देने जा रहे हैं की यह किस तरह से यह हमारी ब्यूटी को निखार सकत्रा है आइये जानते हैं इस बारे में ।किचन में काम आने वाला साधारण सा मसाला आपकी सेहत और स्किन के लिए है वरद

मेथीदाना त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है। मुर्झा चुकी कोशिकाओं को पोषण देता है। इसके पोषक तत्व त्वचा को कील-मुहासों से बचाने में मददगार हैं। आप मेथीदाना रात को पानी में भिगोकर रखें सुबह इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें। स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए इसमें गुलाबजल या शहद मिलाकर पीसें।किचन में काम आने वाला साधारण सा मसाला आपकी सेहत और स्किन के लिए है वरद

अगर आपके मुहासे निकलने तो बंद हो गए हैं लेकिन उनके निशान आपकी रंगत को खराब कर रहे हैं तो आपको मेथीदाना का पेस्ट शहद के साथ मिलकार चेहरे पर लगाना चाहिए। करीब 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।किचन में काम आने वाला साधारण सा मसाला आपकी सेहत और स्किन के लिए है वरद

मेथीदाना में मौजूद एंटी-ऑक्‍सिडेंट्स स्किन का ग्लो बढ़ाने का काम करते हैं। किसी भी तरह के इंफेक्शन से स्किन को प्रोटेक्ट कर ये नए सेल्स बनाने में मददगार हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए रात का भीगा हुआ मेथीदाना सुबह दही के साथ पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें। करीब 15 मिनट तक इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें। कुछ दिन में फर्क दिख जाएगा।

मेथीदाना में मौजूद एंटी-ऑक्‍सिडेंट्स स्किन का ग्लो बढ़ाने का काम करते हैं। किसी भी तरह के इंफेक्शन से स्किन को प्रोटेक्ट कर ये नए सेल्स बनाने में मददगार हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए रात का भीगा हुआ मेथीदाना सुबह दही के साथ पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें। करीब 15 मिनट तक इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें। कुछ दिन में फर्क दिख जाएगा किचन में काम आने वाला साधारण सा मसाला आपकी सेहत और स्किन के लिए है वरद

Share this story