Samachar Nama
×

यंग स्टूडेंट्स ने बनाया ऐसा रोबोट, जो भा रहा है लोगों को

हाल ही में दिल्ली के कुछ स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ऐसे रोबोट का आविष्कार किया है, जो लोगों में भीषण गर्मी में भी पानी की बोतलें बांटता है। इस रोबोट को एंड्रॉयड एप से कंट्रोल किया जाता है। इसमें एक समय में 50 बोतलें एक साथ बांटने की क्षमता है। इस रोबोट को बनाने वाले स्टूडेंट्स की उम्र 12 से 15 साल ही है।
यंग स्टूडेंट्स ने बनाया ऐसा रोबोट, जो भा रहा है लोगों को

जयपुर। हाल ही में दिल्ली के कुछ यंग स्टूडेंट्स ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो, लोगों को तपती धूप में पानी की बोतले देता है। जब टैक्सी चाल हेमंत कुमार ने देखा कि एक रोबोट चिलचिलाती धूप में पानी की ठंडी बोतले लोगों में बांट रहा है, इसे देखकर उसे हैरानी तो हुई।

यंग स्टूडेंट्स ने बनाया ऐसा रोबोट, जो भा रहा है लोगों को

लेकिन जब उसने आसपास नजर डाली, तो वहां कुछ ही दूरी पर कुछ बच्चे बैठे हुए थे। जब टैक्सी चालक उनके पास गया तो देखा कि बच्चे उस रोबोट को आॅपरेट रहे थे। हेमंत कुमार ने उन यंग स्टूडेंट्स से इस रोबोट जेस्पर के बारे में जानकारी ली। इसके बाद एक साक्षात्कार के दौरान स्टूडेंट्स ने इसके बनावट के बारे में बताया।

यंग स्टूडेंट्स ने बनाया ऐसा रोबोट, जो भा रहा है लोगों को

रोबोट के पार्टस में उसकी नीली आंखेे और लंबी गर्दन रखी गई। जिससे की वो इधर—उधर आसानी से देख सके।  स्टूडेंट्स बताते है कि उसकी नीली आंखें में एलईडी लाईटें लगाई गई है, जिससे कि वो रात में आसानी से काम कर सके। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसको बनाने के लिए आठ स्टूडेंट्स ने इस काम किया है।

यंग स्टूडेंट्स ने बनाया ऐसा रोबोट, जो भा रहा है लोगों को

खास बात ये है कि इन सभी स्टूडेंट्स की उम्र 12—15 साल है। इन्होंने रोबोटिक्स क्लास के दौरान इसे खुद ही बनाया है। अगर रोबोट की क्षमता की बात की जाये तो ये एक समय में 50 बोतलें बांट सकता है। इस रोबोट जेस्पर को एंड्रॉयड एप के जरिए नियंत्रित किया जाता है।

यंग स्टूडेंट्स ने बनाया ऐसा रोबोट, जो भा रहा है लोगों को

इसमें एक वॉसय मॉड्यूलेशन सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे रोबोट लोगों में पानी की इंपोर्टेंसी को बताता है। इस रोबोट बनाने वाले स्टूडेंट्स में दिशा चौधरी,खुशी भारवाड़ा,ईशन कामथ,सिद्धान्त रे,अदित गाँधी,आदित्य गोयल,हुसैस मारफतिया और मुदित जैन शामिल हैं।

हाल ही में दिल्ली के कुछ स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ऐसे रोबोट का आविष्कार किया है, ​जो लोगों में भीषण गर्मी में भी पानी की बोतलें बांटता है। इस रोबोट को एंड्रॉयड एप से कंट्रोल किया जाता है। इसमें एक समय में 50 बोतलें एक साथ बांटने की क्षमता है। इस रोबोट को बनाने वाले स्टूडेंट्स की उम्र 12 से 15 साल ही है। यंग स्टूडेंट्स ने बनाया ऐसा रोबोट, जो भा रहा है लोगों को

Share this story