Samachar Nama
×

पृथ्वी पर है ऐसी जगह जहां पर दबा हुआ है हीरे का पहाड़

हाल ही कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद खुलासा किया था कि जमीन के नीचे हीरे का विशालतम खजाना दबा हुआ है। अमरीका में मैसाच्युसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के रिसर्च वैज्ञानिक डॉ. अर्लिच फौल का कहना है कि हाल ही में सेसेमिक तकनीक के जरिए जब धरती से ध्वनि की तरंगे नीचे कैसे गुजरती है इसका पता लगाने लिए रिसर्च किया जा रहा था तो इस दौरान धरती के नीचे हीरे के इस अपार भंडार के होने की जानकारी मिली।
पृथ्वी पर है ऐसी जगह जहां पर दबा हुआ है हीरे का पहाड़

जयपुर। हीरा देखने में किसे अच्छा नहीं लगता है। उसकी चमक की पूरी दुनिया कायल है। आपकों ये तो पता होगा कि हीरा एक ऐसा पदार्थ होता है, जो सदियों तक न तो पिघलता है, न घिसता है और न ही गलता है। कितनी भी सदियां बीत जाये इसके स्वरूप में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

पृथ्वी पर है ऐसी जगह जहां पर दबा हुआ है हीरे का पहाड़

हीरा जितना खूबसूरत होता है उतना ही किमती भी होता है। कहा जाता है कि एक कैरेट वजन के हीरे को खरीदना भी हर किसी की बात नहीं होती है। वैज्ञानिकों ने हाल ही कुछ समय पहले जमीन के नीचे हीरे का विशालतम खजाने दबे होने का दावा किया है जो सैंकड़ों साल ही खुदाई के बाद भी खत्म नहीं होगा।

पृथ्वी पर है ऐसी जगह जहां पर दबा हुआ है हीरे का पहाड़

हालांकि वैज्ञानिक बताते है कि ये हीरे जमीन की ऊपरी परत से काफी नीचे दबे हुए है। अमरीका में मैसाच्युसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के रिसर्च वैज्ञानिक डॉ. अर्लिच फौल का कहना है कि हाल ही में सेसेमिक तकनीक के जरिए जब धरती से ध्वनि की तरंगे नीचे कैसे गुजरती है इसका पता लगाने लिए रिसर्च किया जा रहा था तो इस दौरान धरती के नीचे हीरे के इस अपार भंडार के होने की जानकारी मिली।

पृथ्वी पर है ऐसी जगह जहां पर दबा हुआ है हीरे का पहाड़

वैज्ञानिकों मुताबिक बताया गया है कि जमीन के नीचे जिन पदार्थों की आवाज को सुना गया है उनमें हीरे की आवाज भी शामिल है। जिसके बाद वैज्ञानिकों ने अनुमान के आधार पर बताया है कि यहां हीरे की विशालकाय चट्टान उलटे पहाड़ के रूप में दबी हैं जिसकी खुदाई से हजारों ट्रिलियन टन हीरा प्राप्त हो सकता है।

पृथ्वी पर है ऐसी जगह जहां पर दबा हुआ है हीरे का पहाड़

लेकिन उन्होंने अफसोस जताया है कि यह हीरा 160 किमी से 100 मील की गहराई में हैं जहां अभी तक इंसान नहीं पहुंच पाया या इतनी गहरी खुदाई नहीं की जा सकी।

हाल ही कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद खुलासा किया था कि जमीन के नीचे हीरे का विशालतम खजाना दबा हुआ है। अमरीका में मैसाच्युसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के रिसर्च वैज्ञानिक डॉ. अर्लिच फौल का कहना है कि हाल ही में सेसेमिक तकनीक के जरिए जब धरती से ध्वनि की तरंगे नीचे कैसे गुजरती है इसका पता लगाने लिए रिसर्च किया जा रहा था तो इस दौरान धरती के नीचे हीरे के इस अपार भंडार के होने की जानकारी मिली। पृथ्वी पर है ऐसी जगह जहां पर दबा हुआ है हीरे का पहाड़

Share this story