जयपुर, इसी वर्ष 30 जून को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 11 लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। मौत के कारणों की गुत्थी पूरी तरह से सुलझी नहीं है, लेकिन इसी बीच खबरे आ रही हैं कि इस भाटिया परिवार के सभी लोगों का पुनर्जन्म हो गया हैं। गुजरात के सूरत में एक महिला ने 11 बच्चों को जन्म दिया है। जिसे लेकर लोगों का दावा है कि यह सभी लोग बुराडी के ही है और इनका पुनर्जन्म हुआ है।
बता दें कि अब तक पुलिस की जांच के अनुसार सामने आया है कि इस परिवार ने पूरे प्लान के साथ खुदकुशी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर किसी ने पोस्ट कर दी की बुराड़ी परिवार के लोगों का पुनर्जन्म हो गया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या 21 वीं सदी के दौर में भी पुनर्जन्म जैसी बाते विस्वास करने लायक है। इसी का सच जानने के लिए जब मीडिया टीम वीडियो में दिखाई दे रहे हॉस्पीटल के पते पर पहुंची तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
दरअसल वायरल हो रही इस तस्वीर में एक साथ 11 बच्चों को दिखाया गया है। जिसके लिए दावा किया जा रहा है कि यह बुराडी परिवार के लोग है और इनको एक पारसी महिला ने जन्म दिया है। लेकिन जब अस्पतला प्रशासन से इस बारे मे बात की गई तो नाडकर्णी ग्रुप ऑफ हॉस्पीटल की निदेशक डॉ. पूर्णिमा नाडकर्णी ने बताय कि वह एक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर भी चलाती है। उन्होंने 11 नवंबर 2011 को टेस्ट ट्यूब तकनीक से 11बच्चों की डिलवरी करवाई थी।
जिसके लिए 9 महिलाओं ने इच्छा जताई थी। इनमें से सात महिलाओं ने 1-1 बच्चे को जन्म दिया था जबकि दो महिलाओं के दो- दो बच्चे हुए थे। उन्होंने वीडियो में दिख रही पारसी महिला के बारे में बताते हुए कहा कि यह ईरानी महिला है जिसके पेट में 6 बच्चे थे। महिला ने अपनी तस्वीर इंटरनेट पर शेयर कर दी जिसे किसी ने एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।