Samachar Nama
×

जब दीपिका ने रणवीर को कहा हाय डैडी,जानें कॉमेंट की पूरी सच्चाई

बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की प्रैग्नेंसी पर फिर से सवालों का सिलसिला शुरु हो चुका है दरअसल हाल ही में रणवीर की एक लाइव चैट के दौरान दीपिका ने उन्हें हाई डैडी लिखा जिससे लगता है कि वो प्रैग्नेंट है इतना ही नहीं अर्जुन कपूर ने इस पर कॉमेंट कर लिखा , 'बाबा, भाभी आपको एक देनेवाली हैं।इस पर लगातार चर्चा कायम है।
जब दीपिका ने रणवीर को कहा हाय डैडी,जानें कॉमेंट की पूरी सच्चाई

बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पिछले साल ही अपने पांच साल के प्यार को स्वीकार करते हुए रणवीर सिंह से शादी की।जी हां दोनों ने इटली के लेक कोमो में बहुत ही सीकेटली शादी की थी।शादी के बाद कपल ने तीन ग्रैंड रिसेप्शन दिये थे।इस शादी की चर्चा गलियारो में काफी रही थी।जिसे लेकर कोई ना कोई नई खबर आती रही है।अब शादी के बाद लगातार दीपिका रणवीर के बेबी को लेकर माहौल गर्म है।जब दीपिका ने रणवीर को कहा हाय डैडी,जानें कॉमेंट की पूरी सच्चाई

गौरतलब है शादी के बाद कई बार दीपिका रणवीर को अपनी बेबी प्लान को लेकर अफवाहें स्वीकार करनी पडी।लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर दीपिका की प्रैग्नेंसी पर कंफर्मेशन जताई जा रही है।जी हां दरअसल हाल ही में रणवीर इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे और दीपिका ने इसी चैट पर एक मजेदार कॉमेंट किया।जब दीपिका ने रणवीर को कहा हाय डैडी,जानें कॉमेंट की पूरी सच्चाई

इस दौरान दीपिका ने लिखा, ‘Hi Daddie’ और उसके साइड में बेबी का इमोजी भी पोस्ट किया। अब दीपिका के इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया है। ‘हाय डैडी’ वाले कॉमेंट ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि कहीं वह प्रेग्नेंट तो नहीं हैं। दरअसल उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबर कान फिल्म फेस्टिवल 2019 से ही चल रही है।

जब दीपिका ने रणवीर को कहा हाय डैडी,जानें कॉमेंट की पूरी सच्चाई

इतना ही नहीं रणवीर ने दीपिका के इस कॉमेंट पर फौरन रिप्लाई किया और कहा, ‘हाय, बेबी।’ हालांकि, उनके इस चैट पर अर्जुन कपूर का कॉमेंट ध्यान देने वाला है। अर्जुन ने लिखा है, ‘बाबा, भाभी आपको एक देनेवाली हैं। अब दीपिका के प्रेग्नेंट होने की खबर सच है या नहीं ये तो दीपिका और रणवीर ही जानते हैं।जब दीपिका ने रणवीर को कहा हाय डैडी,जानें कॉमेंट की पूरी सच्चाई

गौरतलब है कपल इन दिनो अपनी फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी है।फिल्म को हाल ही में दीपिका ने साइन किया है।हालांकि इस फिल्म के बाद दीपिका के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है।ऐसे में हो सकता है कि इसी वजह से दीपिका अपनी आगमी फिल्मों पर फोकस नहीं कर रही है हालांकि इस बारे में पुख्ता जानकारी सामने आना बाकि है।जब दीपिका ने रणवीर को कहा हाय डैडी,जानें कॉमेंट की पूरी सच्चाई जब दीपिका ने रणवीर को कहा हाय डैडी,जानें कॉमेंट की पूरी सच्चाई

बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की प्रैग्नेंसी पर फिर से सवालों का सिलसिला शुरु हो चुका है दरअसल हाल ही में रणवीर की एक लाइव चैट के दौरान दीपिका ने उन्हें हाई डैडी लिखा जिससे लगता है कि वो प्रैग्नेंट है इतना ही नहीं अर्जुन कपूर ने इस पर कॉमेंट कर लिखा , 'बाबा, भाभी आपको एक देनेवाली हैं।इस पर लगातार चर्चा कायम है। जब दीपिका ने रणवीर को कहा हाय डैडी,जानें कॉमेंट की पूरी सच्चाई

Share this story