Samachar Nama
×

90s show

90s एक ऐसा वक्त था जब बड़ो के साथ साथ बछो को भी ध्यान में रखते हुई कई टीवी कार्यक्रम बनाये जाते थे। हलाकि आज वक्त बिलकुल बदल चूका है।
90s show

90s एक ऐसा वक्त था जब बड़ो के साथ साथ बछो को भी ध्यान में रखते हुई कई टीवी कार्यक्रम बनाये जाते थे। हलाकि आज वक्त बिलकुल बदल चूका है। आज एक ऐसा वक्त आ  चुका है जहा बच्चो के लिए कुछ खास बनाया नहीं जाता। जिस वजह से बच्चे आज मोबाइल फ़ोन में अपना ज्यादातर वक्त देते है। आज हम आपको टीवी के कुछ ऐसे कार्यक्रम से रूबरू करेगे जिन्होंने बच्चो के साथ साथ बड़ो का दिल भी जीता और आज भी लोग उन्हें पसंद किया करते है।

शक्तिमान 

Shaktimaan - Episode 18 - YouTube

शक्तिमान को कौन नहीं जानता बच्चे,बूढ़े, बड़े सभी शातिमान के दीवाने थे। भारत का पहला सुपर हीरो शक्तिमान उस वक्त के सबसे कामयाब टीवी शो में से एक हुआ करता था। इसके एक एपिसोड के लिए सब पुरे हफ्ते बेसब्री से इंतजार किया करते थे। दूरदर्शन पर टेलीकास्ट होने वाले शो को सबका बहुत ज्यादा प्यार मिला और लोग आज भी इस अपनी यादो से नहीं निकल पाए है ।

देख भाई देख 

Dekh Bhai Dekh - Episode 58 (Full Episode) | Drug Addicts ...

आज जहा कॉमेडी के नाम पर लोगो का मज़ाक उड़ाया जाता है या फिर गली दी जाती है। लेकिन 90s में एक शो ऐसा भी आया जिसने बिना गलिय दिए लोगो को खूब हास्या। इस शो के सफी दीवाने थे। जी टीवी का यह शो बहुत बड़े हित शो में शुमार है इसमें शेकर कपूर मुख्य भूमिका में थे।

शाका लाका बूम बूम 

शाका लाका बूम बूम मधील संजू आता पाहा कसा दिसतो | कल्लाबाजी News in Marathi

शाका लाका बूम बूम एक ऐसा शो जिसे 90s का हर एक बच्चा पसंद करता था या शायद अभी भी होगा। यह एक संजू नाम के लड़के की कहानी है जिसे जादुई पेन्सिल मिलती है जिससे वो जो भी बनाता है वो सच हो जाता है। इस शो को बच्चो का बहुत ज्यादा प्यार मिला। यह 90s की यादों में शुमार है।

सोंन पारी 

The stars of Son Pari: Where are they now? | Entertainment ...

जादुई दुनिया के नाम पर आज टीवी में कुछ बचा ही नहीं है सोन पारी फ्रूटी और पारी के बीच के प्यार की कहानी है। 2000 में आया शो टीवी पर काफी कामयाब यहाँ बच्चो के साथ साथ बड़े भी इस शो के दीवाने बन गये थे। फ्रूटी का किरदार भी लोगो को बहुत पसंद आया।

श्रीमानजी- श्रीमतीजी 

90s Popular TV Shows That Made Our Childhood Awesome | 'चंद्रकांता' से ...

दो परिवारों के बीच की इस नोक झोक ने लोगो को खूब हसाया। करीब 6 साल यह शो चला इसमें अर्चाना पूरनसिंह,राकेश बेदी के कलाकार थे जिन्हें लोगो ने बड़ा पसंद किया। यह टीवी की दुनिया के सबसे कामयाब शो में से एक माना जाता है।

 

90s एक ऐसा वक्त था जब बड़ो के साथ साथ बछो को भी ध्यान में रखते हुई कई टीवी कार्यक्रम बनाये जाते थे। हलाकि आज वक्त बिलकुल बदल चूका है। 90s show

Share this story