Samachar Nama
×

Ranveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल

बॉलीवुड के मशहूर और शानदार अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाले दिनों में एक नहीं कई फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमे उनकी फिल्म 83 का नाम भी शामिल है। रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज का इंतजार आज उनके लाखों फैंस कर रहे है। फिल्म में पहले बार अभिनेता रणवीर सिंह एक क्रिकेटर
Ranveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल

बॉलीवुड के मशहूर और शानदार अभिनेता रणवीर सिंह की आने वाले दिनों में एक नहीं कई फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमे उनकी फिल्म 83 का नाम भी शामिल है। रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज का इंतजार आज उनके लाखों फैंस कर रहे है। फिल्म में पहले बार अभिनेता रणवीर सिंह एक क्रिकेटर का रोल प्ले करने वाले हैं। फिल्म में उनके इस नए अवतार को देखने के लिए हर कोई उतावला हैं क्यों​कि इससे पहले अब तक रणवीर सिंह ने सिल्वर स्क्रीन पर जितने ही किरदार को प्ले किया है उससे फैंस काफी प्रभावित हुए है।Ranveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल ऐसे में कई लोगों को लगता है कि रणवीर सिंह एक बार​ फिर अपने नए अवतार से दर्शकों को हैरान करने वाले हैं। अगर हम फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी साल 1983 में हुए विश्वकप में भारत की जीत पर आधारित है। जिसमे भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर ने इस जीत को मुमकिन किया था। फिल्म में भी कई भारतीय क्रिकेटर का किरदार फिल्म 83 में दिखाई देना वाला है।Ranveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि फिल्म 83 में कौन कौन से कलाकार किस भारतीय क्रिकेटर की भूमिका में नजर आने वाले है। पिछले साल की शुरूआत में फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा चुके है। आइए जानते है कि कौन सा कलाकार किस भारतीय क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाला है।

रणवीर सिंह- कपिल देव
एमी विर्क- बलविंदर सिंह संधू
चिराग पाटिल- संदीप पाटिलRanveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल
आदिनाथ कोठारे- दिलीप वेंगसरकर
साहिल खट्टर- सैयद किरमानी
जतिन शर्मा- यशपाल शर्मा
दिनकर शर्मा- कीर्ति आजादRanveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल
धैर्य करवा- रवि शास्त्री़
जीवा- के श्रीकांत
ताहिर राज भासिन- सुनील गावस्कर
साकिब सलीम- महिंदर अमरनाथRanveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल
हार्डी संधू- मदन लाल
पंकज त्रिपाठी- मान सिंह
बोमन इरानी- फारुख इंजीनियरRanveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल
निशांत दहिया- रोजर बिन्नी
फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। जिसमे रणवीर सिंह की पत्नी के रोल में दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है। इसके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी का अहम रोल होने वाला है।Ranveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल

Ranveer Singh Film 83: फिल्म 83 में ये कलाकार निभाएंगे इन दिग्गज क्रिकेटर्स का रोल

O P Nayyar birthday:तो इसलिए लता मंगेशकर से नहीं बल्कि आशा भोसले से गाना गवाते थे ओपी नैयर

Kareena-Saif: दूसरे बच्चे के जन्म से पहले खास तैयारी कर रहे सैफ और करीना, नए घर में होंगे शिफ्ट

Boycott Tandav: रिलीज होते ही विवादों में पड़ी सैफ की वेब सीरीज तांडव, सोशल मीडिया पर लगा ये आरोप

Share this story