Samachar Nama
×

81.1वे ओवर में मैदान पर हुआ विवाद, अंपायर ने टीम इंडिया के साथ किया धोखा, केएल राहुल को नो बॉल पर दिया आउट

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई हैै। इंग्लैंड की टीम ने यह सीरीज 4—1 से अपने नाम की है। इंग्लैंड ने पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 118 रनों से मात दी है। इसके साथ ही इंग्लैेंड की टीम ने अपने सबसे दिग्गज
81.1वे ओवर में मैदान पर हुआ विवाद, अंपायर ने टीम इंडिया के साथ किया धोखा, केएल राहुल को नो बॉल पर दिया आउट

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो गई हैै। इंग्लैंड की टीम ने यह सीरीज 4—1 से अपने नाम की है। इंग्लैंड ने पांचवे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 118 रनों से मात दी है। इसके साथ ही इंग्लैेंड की टीम ने अपने सबसे दिग्गज खिलाडी एलिस्टर कुक को जीत के साथ विदाई दी है।

81.1वे ओवर में मैदान पर हुआ विवाद, अंपायर ने टीम इंडिया के साथ किया धोखा, केएल राहुल को नो बॉल पर दिया आउट

केएल राहुल (149) और रिषभ पंत (114) के बीच छठे विकेट के लिए हुई 204 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद भारत को ओवल मैदान पर इंग्लैंड के हाथों पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को 118 रन से हार का सामना करना पड़ा ।

81.1वे ओवर में मैदान पर हुआ विवाद, अंपायर ने टीम इंडिया के साथ किया धोखा, केएल राहुल को नो बॉल पर दिया आउट

टीम इंडिया की तरफ से राहुल ने शानदार पारी खेली थी। लेकिन राहुल इस मैच में गलत फैसले का शिकार हो गए । दरअसल भारतीय टीम की दूसरी पारी के 81.1 ओवर में आदिल राशिद ने लेग साइड दिशा में रफ पर गेंद डालकर राहुल को बोल्ड कर दिया था।

81.1वे ओवर में मैदान पर हुआ विवाद, अंपायर ने टीम इंडिया के साथ किया धोखा, केएल राहुल को नो बॉल पर दिया आउट

हालांकि वह बॉल नॉबॉल होनी चाहिए थी। लेकिन अंपायर ने नॉबॉल नहीं दी। इस दौरान आदिल राशिद का पैर साइड लाइन से बाहर था। जो क्रिकेट के नियम से देखे तो नॉ बॉल होनी चाहिए थी। लेकिन अंपायर के गलत फैसले का शिकार होकर राहुल आउट हो गए। राहुल ने इस मैच में 149 रन की शानदार पारी खेली थी।

81.1वे ओवर में मैदान पर हुआ विवाद, अंपायर ने टीम इंडिया के साथ किया धोखा, केएल राहुल को नो बॉल पर दिया आउट

राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पन्त भी 114 रनों के निजी स्कोर पर आदिल राशिद का ही शिकार बने और भारत की जीत की उम्मीदे बिलकुल खत्म हो गयी। अगर अंपायर आदिल की गेंद को नॉबॉल करार देते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

 

Share this story