Samachar Nama
×

पॉल की मौत के सात साल बाद नीलाम हो रही उनकी गाड़िया

हॉलीवुड एक्टर पॉल वॉकर के निधन को सात साल हो गये है। गाड़ियो के शौकिन पॉल के पास कई लग्जरी गाड़िया है जिनकी अब नीलामी होने जा रही है।जी हां खबरो के मुताबिक पॉल कि 18 कारें और 3 बाइक करीब 16 करोड़ रुपये में बिकी हैं। वही यह नीलामी अमेरिका के एरिजोना के स्कॉटडेल में की गई जिससे मिली सारी रकम टी मैडो के एक ट्रस्ट को दी जाएगी।
पॉल की मौत के सात साल बाद नीलाम हो रही उनकी गाड़िया

हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के एक्टर पॉल वॉकर को भला कौन नहीं जानता है।सात साल पहले पॉल की मौत  नॉर्थ लॉस एंजिलिस  में एक कार एक्सीडेंट के दौरान हो गई थी।इस समय पॉल सिर्फ 40 साल के थे।आपको बता दें गाड़ियो के शौकिन पॉल के पास कई लग्जरी गाड़िया है जिनकी अब नीलामी होने जा रही है।जी हां खबरो के मुताबिक पॉल कि  18 कारें और 3 बाइक करीब 16 करोड़ रुपये में बिकी हैं।पॉल की मौत के सात साल बाद नीलाम हो रही उनकी गाड़िया पॉल की मौत के सात साल बाद नीलाम हो रही उनकी गाड़िया

वही यह नीलामी अमेरिका के एरिजोना के स्कॉटडेल में की गई जिससे मिली सारी रकम टी मैडो के एक ट्रस्ट को दी जाएगी।पॉल गाड़ियो के काफी दिवाने रहे है आपको बता दें कि पॉल गाड़ी चलाते समय हर 42 बार प्रति मिनट के हिसाब से गियर शिफ्ट करते थे।जो कि उनकी इस शौक में कब कैसे शामिल हुआ उन्हें पता ही नहीं चला।पॉल गाड़ियो के इतने दीवाने थे हालांकि उनकी मौत का कारण भी कार रेसिंग ही बनी।पॉल की मौत के सात साल बाद नीलाम हो रही उनकी गाड़िया पॉल की मौत के सात साल बाद नीलाम हो रही उनकी गाड़ियापॉल की मौत के सात साल बाद नीलाम हो रही उनकी गाड़िया

खबरो की मानें तो उस समय  भी यदि पॉल खुद ड्राइविंग करते तो उनकी जान नहीं जाती।लेकिन उस समय पॉल की गाड़ी उनके दोस्त ड्राइव कर रहे थे।जिससे बैलेंस बिगड़ने के कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।बात यदि पॉल के करियर फ्रंट की करें तो उन्होनें साल 1985 में 11 साल की उम्र से ही टीवी पर अपना काम शुरु कर दिया था।टीवी शो  “हाईवे टू हेवन”, “ए टच्ड बाई एन एंजेल द्वारा”, “थ्रोब” में काम करने के बाद उन्होनें Monster in the Closet  फिल्म से अपना डेब्यू किया और बाद में वो ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के तौर पर सुपरहिट साबित हुए थे।

हॉलीवुड एक्टर पॉल वॉकर के निधन को सात साल हो गये है। गाड़ियो के शौकिन पॉल के पास कई लग्जरी गाड़िया है जिनकी अब नीलामी होने जा रही है।जी हां खबरो के मुताबिक पॉल कि 18 कारें और 3 बाइक करीब 16 करोड़ रुपये में बिकी हैं। वही यह नीलामी अमेरिका के एरिजोना के स्कॉटडेल में की गई जिससे मिली सारी रकम टी मैडो के एक ट्रस्ट को दी जाएगी। पॉल की मौत के सात साल बाद नीलाम हो रही उनकी गाड़िया

Share this story