Samachar Nama
×

काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे

हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित हुए 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों को बायस्ड कहा जा रहा है।जिसकी मानें तो दरअसल इस अवॉर्ड शो में सभी पुरुस्कार यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस ने हर एक कैटेगिरी में अपने आप बांट लिये है तो वही बॉलीवुड के तीनों खान्स इस बार शो से नदारद रहे।जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उनकी हिंदी सिनेमा के अवॉर्ड शो से अब विदाई हो चुकी है।
काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे

बॉलीवुड के गलियारों में हर एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में दिग्गज की मौजुदगी होती है जो भले ही सिर्फ शो देखने के लिए आते हो लेकिन वो शो में आकर अपनी उपस्थिती से चार चांद लगा देते है।लेकिन इस बार कुछ और ही देखने को मिला।जी हां पहली बार असम की राजधानी गुवाहाटी में हुए फिल्मफेयर के आयोजन ने काफी कुछ क्लियर किया है।भले ही इसकी भनक ना लगी हो लेकिन इसके परिणाम इंडस्ट्री में काफी बदलाव का कारण बनेंगे।65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों ने कही ना कही एक तरह से इस बार हिंदी सिनेमा में खान सितारों की विदाई का ऐलान कर दिया है।जी हां सालों से जहां बॉलीवुड के किंग, बॉलीवुड के सुल्तान इस शो में चार चांद लगाते थे होस्टिंग के तौर पर भी लोगों का मनोरंजन करते थे और युथ सितारो की चुटकी लेते थे वो इस अवॉर्ड शो से नदारद रहे।काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे

सिर्फ इतना ही नहीं इस बार कई बड़े कलाकार इस शो की शान नहीं बने।ऐसे में उन्ही लोगों को शो में शामिल किया गया जिन्हें या तो पुरुस्कार से सम्मानित होना था या  फिर उन्हें अपनी परफॉर्मेंस देनी थी।इसमें से कुछ अवॉर्ड लेने वाले कलाकारों को ही मंच प्रस्तुति के लिए सलेक्ट किया गया था।ऐसे में इस अवॉर्ड की शान भी कुछ चुनिंदा सितारें रहे जिसमें से यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस के पास हिंदी सिनेमा के दो बड़े सितारे क्रमश: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट  है।जी हां दोनों की फिल्म गली बॉय के लिए इसे 11 पुरुस्कारों से नवाजा गया है।जिसमें हर कैटेगिरी एक तरह से सिमट गई है।काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे

जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बनी आलिया,  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए रणवीर,  सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक जोया अख्तर, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री अमृता सुभाष, सर्वश्रेष्ठ गीतकार अंकित तिवारी व डिवाइन, सर्वश्रेष्ठ संवाद, सर्वश्रेष्ठ पटकथा और  सर्वश्रेष्ठ अलबम के पुरस्कार भी गली बॉय के अकाउंट में ही दर्ज किये गये।अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या इसके अलावा फिल्मों पर ज्यूरी ने अपना ध्यान भी दिया है या नहीं।दरअसल ये अवॉर्ड शो सिर्फ दो मशहूर प्रोड्क्शन हाउस का बंटवारा लग रहा था।जो कि यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस रहे है।काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे

अब जहां एक तरह से सभी कैटेगिरी के लिए धर्मा प्रोड्क्शन की गली बॉय को नवाजा गया है तो वही बाकि बची कैटेगिरी भी इन्ही प्रोड्क्शनंस में से निकली।जिसमें  धर्मा प्रोडक्शंस  से अपना डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे को बेस्ट डेब्यू अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला।तो वही करण जौहर की ही फिल्म कलंक के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार अरिजीत सिंह को मिला।इसके अलावा यशराज फिल्म्स की फिल्म वॉर के लिए सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार शिल्पा राव को दिया गया।काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे

बाकि बचे किट्रिक्स की तरफ से आयुष्मान खुराना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का समीक्षक पुरस्कार और भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू  को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का समीक्षक पुरस्कार मिला। इसके अलावा क्रिटिक्स की तरफ से आयुष्मान की आर्टिकल 15 को नवाजा गया।अब इन अवॉर्ड शो पर यदि बहिष्कार के आरोप ना लगे तो क्या हो।साफ तौर पर यशराज और धर्मा प्रोड्क्शंस ने अपना नाम हर एक कैटेगिरी में इस तरह से फिट कर लिया जहां कोई उन्हें ना नकार पाये।गौरतलब है कई बार अवॉर्ड शो पर बायस्ड होने और खरीदे जाने के आरोप लग चुके है ऐसे में इसी में फिल्म ‘केसरी’ के लिखे अपने गाने ‘तेरी मिट्टी’ को अवॉर्ड ने मिलने से फिल्म ‘केसरी’ के लिखे अपने गाने ‘तेरी मिट्टी’ को अवॉर्ड ने मिलने से गीतकार मनोज मुंतशिर शो पर बायस्ड होने का आरोप लगाने के साथ ही इसे अलविदा कह दिया है।काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे

हाल ही में गुवाहाटी में आयोजित हुए 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों को बायस्ड कहा जा रहा है।जिसकी मानें तो दरअसल इस अवॉर्ड शो में सभी पुरुस्कार यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस ने हर एक कैटेगिरी में अपने आप बांट लिये है तो वही बॉलीवुड के तीनों खान्स इस बार शो से नदारद रहे।जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उनकी हिंदी सिनेमा के अवॉर्ड शो से अब विदाई हो चुकी है। काफी कुछ सीखाता है 65वें फिल्मफेयर पुरस्कारों,जानें कैसे

Share this story