Samachar Nama
×

उत्तर प्रदेश में कोरोना से 24 घंटो में 57 मौतें, 3765 लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। राज्य में गुरुवार को सबसे ज्यादा 3765 नए मामले सामने आए। इसके अलावा बीते 24 घंटों में वायरस से 57 मौतें भी हुई हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 24 घंटो में 57 मौतें, 3765 लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। राज्य में गुरुवार को सबसे ज्यादा 3765 नए मामले सामने आए। इसके अलावा बीते 24 घंटों में वायरस से 57 मौतें भी हुई हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3705 नए मामले आए हैं। अब तक कुल 46 हजार 803 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। अब तक कुल 1587 लोगों को इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 88 हजार 967 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 51,484 रैपिड एंटीजन टेस्ट तथा शेष आरटीपीसीआर, ट्रनेट मशीन तथा अन्य विधि से जांच की गई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य काफी तीव्र गति से किया जा रहा है। कोरोना जांच शुरू होने की तिथि से विगत 24 जून तक 6 लाख टेस्ट किए गए थे, जबकि 24 जून से अब तक 16 लाख सैम्पल की टेस्टिंग की जा चुकी है। कोविड-19 की जांच में 22 लाख का आकड़ा पार करते हुए राज्य में अब तक 22 लाख 9 हजार 810 सैम्पल की जांच की गई है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 32,649 कोरोना के मामले सक्रिय हैं, जिनमें 7,198 मरीज होम आइसोलेशन में, 1,112 प्राइवेट हॉस्पिटल में तथा 172 मरीज एल-1 सेमीपेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोविड अस्पतालों में हैं।

न्यूज सत्रोत आईएएनएस

Share this story