Samachar Nama
×

5 साल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जीरो बैलेंस अकाउंट से कमाए 300 करोड़ रुपये,जाने पूरी खबर

भारतीय स्टेट बैंक सहित कई अन्य बैंकों ने जीरो बैलेंस अकाउंट से 2015 से 2020 के बीच जमकर कमाई की है। आईआईटी बाॅम्बे की स्टडी के अनुसार अकेले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन पांच सालों में 300 करोड़ रुपये कमाए हैं। स्टडी के अनुसार यह कमाई स्टेट बैंक ऑफ ने सर्विस चार्ज के रुप
5 साल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जीरो बैलेंस अकाउंट से कमाए 300 करोड़ रुपये,जाने पूरी खबर

भारतीय स्टेट बैंक सहित कई अन्य बैंकों ने जीरो बैलेंस अकाउंट से 2015 से 2020 के बीच जमकर कमाई की है। आईआईटी बाॅम्बे की स्टडी के अनुसार अकेले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन पांच सालों में 300 करोड़ रुपये कमाए हैं। स्टडी के अनुसार यह कमाई स्टेट बैंक ऑफ ने सर्विस चार्ज के रुप में की है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत देशभर में जीरो बैलेंस अकाउंट खोले गए थे।

IIT बाॅम्बे के आंकड़ों के अनुसार एसबीआई की अलग-अलग ब्रांचों में करीब 12  करोड़ जीरो बैलेंस अकाउंट हैं। इन्हीं अकाउंट्स से सर्विस चार्ज के रुप में की गई कटौती का कलेक्शन 300 करोड़ के पार है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इन सभी जीरो बैलेंस अकाउंट्स को महीने की चार लेन-देन को मुफ्त की श्रेणी में डाल रखा है।

लेकिन इससे ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर 17.70 रुपये की कटौती होती है। भले ही वह ट्रांजैक्शन यूपीआई आईडी से ही क्यों ना हो रहा हो। वहीं आईडीबीआई बैंक के एटीएम का यूज अगर आप महीने में 10 बार से ज्यादा कराते हैं हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये कटेंगे।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे ज्यादा जीरो बैलेंस अकाउंट्स से 2019-20 में कमाई की। आईआईटी के प्रोफेसर अशीष दास ने कहा इस साल बैंक ने 158 करोड़ रुपये कमाए।

वहीं 2018-19 में यह कमाई 72 करोड़ रुपये थी। भारत का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने भी जीरो बैलेंस या फिर बेसिक इनकम सेविंग डिपाॅजिट अकाउंट्स से इस दौरान 9.9 करोड़ रुपये इक्टठा किया। पंजाब नेशनल बैंक में इस समय करीब 3.9 करोड़ जीरो बैलेंस अकाउंट हैं।

 

Share this story