Samachar Nama
×

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48,268 नए मामले,कुल मामले की संख्या 81 लाख के पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 48,268 नए मामले मिलने से देश में इसके कुल मामले बढ़कर शनिवार सुबह तक 81,37,119 हो गए हैं।वहीं 74.32 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48,268 नए मामले,कुल मामले की संख्या 81 लाख के पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 48,268 नए मामले मिलने से देश में इसके कुल मामले बढ़कर शनिवार सुबह तक 81,37,119 हो गए हैं।वहीं 74.32 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है. देश में पिछले 24 घटों में 551 लोगों की मौत हुई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 81 लाख 37 हजार 119 हो गए हैं।इनमें से एक लाख 21 हजार 641 लोगों की मौत हो गई हैं।वहीं, 74 लाख 32 हजार 829 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 5 लाख 82 हजार 649 लोगों का इलाज चल रहा है।कल 59 हजार 454 लोग ठीक हुए हैं।

भारत में अब तक 10 करोड़ से ज्यादा कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं।बीते 24 घंटों की बात करें, तो 10,67,976 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। विश्व में भारत कोरोना टेस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस सूची भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका है।
दरअसल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के साथ-साथ सभी एक्सपर्ट का यही मामना है कि जल्द से जल्द टेस्ट कर कोरोना संक्रमितों की पहचान कर, उन्हें आइसोलेट कर ही इसके प्रसार को रोका जा सकता है। भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय इसी दिशा में काम कर रहा है।

दिल्ली कि बात करें तो पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। बीते 25 घंटों में भी 5800 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। हालांकि, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का ऐसा मानना नहीं है।

Share this story

Tags