Samachar Nama
×

45 सुपर कारों को जप्त कर लिया हांगकांग पुलिस ने , सड़क पर लगा रहे थे रेस

हाल ही में चीन के हांगकांग शहर में फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म के जैसा नजारा देखने को मिला। यहां सुबह एक साथ कई सुपर कार सड़कों पर दिखाई दिए जिससे अस पास की इलाके में इन करो की इंजन की आवाज गूंजने लगी। इलाके के लोगों के द्वारा पुलिस को रिपोर्ट किये जाने पर पता
45 सुपर कारों को जप्त कर लिया हांगकांग पुलिस ने , सड़क पर  लगा रहे थे रेस

हाल ही में चीन के हांगकांग शहर में फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म के जैसा नजारा देखने को मिला। यहां सुबह एक साथ कई सुपर कार सड़कों पर दिखाई दिए जिससे अस पास की इलाके में इन करो की इंजन की आवाज गूंजने लगी। इलाके के लोगों के द्वारा पुलिस को रिपोर्ट किये जाने पर पता चला की यह सभी कारें किसी रेस में भाग लेने के लिए जा रहीं थीं।45 सुपर कारों को जप्त कर लिया हांगकांग पुलिस ने , सड़क पर  लगा रहे थे रेस

सड़क पर 45 से अधिक सुपर कारों के शोर इतना ज्यादा था कि कई लोग डर गए और अपने घरों में बंद हो गए। इस घटना के बाद हांगकांग शहर के ईस्टर्न कॉरिडोर हाईवे से है कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की जिसके कुछ ही मिनटों बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर कारों की जांच करने लगी।एक रिपोर्ट के अनुसार सुपर कारों की इस काफिले में लेम्बोर्गिनी, फरारी, मर्सिडीज-बेंज, पॉर्श जैसी कई कंपनियों की करोड़ों की कीमत वाली कारें थी।45 सुपर कारों को जप्त कर लिया हांगकांग पुलिस ने , सड़क पर  लगा रहे थे रेस

जाँच में पुलिस ने पाया कि सभी कारें ईस्टर्न कॉरिडोर से होते हुए शहर के वेस्टबॉउंड इलाके की तरफ बढ़ रही थी।लेकिन बीच में ट्रैफिक जाम होने के चलते यह गाड़ियां फंस गई। तभी कुछ कारों ने सड़क पर हॉर्न बजाना और इंजन को रेस करना शुरू कर दिया जिससे आस-पास अफरा तफरी मच गई।पुलिस ने सभी कारों को रुकवा कर उनकी जांच करना शुरू किया तो पता चला कि कुछ कारें गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही हैं।45 सुपर कारों को जप्त कर लिया हांगकांग पुलिस ने , सड़क पर  लगा रहे थे रेस

पुलिस ने सभी कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट किया ताकि उनपर लगे किसी आरोप का पता लगाया जा सके।हांगकांग शहर की मीडिया के अनुसार पिछले कुछ सालों में शहर में रोड रेस जैसे अनाधिकृत रेस इवेंट का आयोजन बढ़ा है। लॉकडाउन में खासकर ऐसे गैरकानूनी और खतरनाक रेस आयजनों की संख्या में उछाल आया है। लॉकडाउन के दौरान सड़कें खली रहने पर कई कारों को पहले भी जब्त किया जा चुका है।

Share this story