Samachar Nama
×

44 टेस्ट में से पांच जीत, 28 हार और 11 ड्रॉ, क्या इतिहास बदल पाएगी कोहली ब्रिगेड ?

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) इस साल के शुरुआती में सामने आया गया था कि कोहली की अगुवाई वाली भारत को साल 2018 मेंसाउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे जैसी तीन मुश्किल चुनौतियों का से जूझना होगा। टेस्ट क्रिकेट में इन तीनों ही देशों में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं था। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद अब
44 टेस्ट में से पांच जीत, 28 हार और 11 ड्रॉ, क्या इतिहास बदल पाएगी कोहली ब्रिगेड ?

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) इस साल के शुरुआती में सामने आया गया था कि कोहली की अगुवाई वाली भारत को साल 2018 मेंसाउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे जैसी तीन मुश्किल चुनौतियों का से जूझना होगा। टेस्ट क्रिकेट में इन तीनों ही देशों में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं था।44 टेस्ट में से पांच जीत, 28 हार और 11 ड्रॉ, क्या इतिहास बदल पाएगी कोहली ब्रिगेड ? साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया चुनौती पेश करेगी । वैसे दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया कभी सीरीज नहीं जीत सकी थी जो कि मेहमान टीम के लिए सबसे बडी़ चुनौती बन चुकीहै। पिछले दिनों का इंग्लैंड दौरे भी भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है जहां टीम संघर्ष करती हुई नजर आई ।

44 टेस्ट में से पांच जीत, 28 हार और 11 ड्रॉ, क्या इतिहास बदल पाएगी कोहली ब्रिगेड ?

बता दें की टीम इंडिया 1947 से ऑस्ट्रेलिया दौरा कर रही है और अब तक वह 11 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल चुकी हैं जिसमें उसे 8 बार सीरीज में हार और तीन ड्रॉ रही हैं । भारत को कुल 44 टेस्ट 44 टेस्ट में से पांच जीत, 28 हार और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं ।

44 टेस्ट में से पांच जीत, 28 हार और 11 ड्रॉ, क्या इतिहास बदल पाएगी कोहली ब्रिगेड ?  विश्वकप से पहले विराट कोहली के लिए भी यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है  क्योंकि बतौर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में कोहली को यहां अपने अाप को साबित करना होगी । पिछले दिनों  इंग्लैंड दौरे पर  कोहली बतौर बल्लेबाज अपने आपको साबित करने में कामयाब रहे  थे पर कप्तान के रूप ज्यादा सफल नहीं हो पाए थे। अब देखना होगी की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह क्या कुछ कमाल कर के दिखा पाते हैं ।

44 टेस्ट में से पांच जीत, 28 हार और 11 ड्रॉ, क्या इतिहास बदल पाएगी कोहली ब्रिगेड ?

क्या विराट कोहली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज जीत पाएगी भारत कमेंट में दीजिए राय 

Share this story