Samachar Nama
×

4000mAh बैटरी,13+5MP डुअल कैमरा वाला यह स्मार्टफोन अब सिर्फ ₹5590 में मिल रहा है

दोस्तो आज हर कोई ऐसा फोन चाहता हैजो लुकिंग में,शानदार कैमरे के साथ,और बहुत ही अच्छा बैटरी बैकअप हो।फिर,चाहे वो सस्ता हो या महंगा फोन कोई भी खरीद लेता हैं। यदि आप अपने पुराने फोन बोर हो चुकें हैं और एक नया मोबाइल अपने बजट में लेना चाहते हैं। पर निश्चय नही कर पा रहें
4000mAh बैटरी,13+5MP डुअल कैमरा वाला यह स्मार्टफोन अब सिर्फ ₹5590 में मिल रहा है

दोस्तो आज हर कोई ऐसा फोन चाहता हैजो लुकिंग में,शानदार कैमरे के साथ,और बहुत ही अच्छा बैटरी बैकअप हो।फिर,चाहे वो सस्ता हो या महंगा फोन कोई भी खरीद लेता हैं। यदि आप अपने पुराने फोन बोर हो चुकें हैं और एक नया मोबाइल अपने बजट में लेना चाहते हैं। पर निश्चय नही कर पा रहें कि आखिर कौनसा फोन खरीदें।
4000mAh बैटरी,13+5MP डुअल कैमरा वाला यह स्मार्टफोन अब सिर्फ ₹5590 में मिल रहा है तो फिर इंतज़ार किस बात का हैं आइए हम उस फोन के बारे में जानकारी देते हैंजो 4000 एमएएच बैटरी बैकअप, 13MP+5MP ड्यूल रियर कैमरा के साथ सिर्फ 5590 में मिल रहा हैं। यह चीनी कंपनी का एक शानदार मोबाइल हैं। जिसका पुरा नाम Infocus Vision 3 हैं।जो पहले की तुलना में थोड़ा सस्ता हो गया हैं, चलिए इस फोन के फिचर्स पर गौर करते हैं। आपको इस Infocus Vision 3 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फूल एचडी डिस्प्ले मिलेगी। जिसमें 720 पिक्सेल के 1440 पिक्सेल के साथ आता है। उसी के इसमें आप 2 जीबी रैम के साथ 16जीबी का इंटरनल स्टोरेज पा सकते है।4000mAh बैटरी,13+5MP डुअल कैमरा वाला यह स्मार्टफोन अब सिर्फ ₹5590 में मिल रहा है   जिसे आप इस फोन के मेमोरी को आप चिप की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते है। इस फोन को फ़ास्ट चलने के लिये इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 soc प्रोसेसर दिया गया है। आज हर कोई फोन के स्टोरेज से ज्यादा फोन के कैमरे पर ही ध्यान देता हैं। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP+5MP ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।यह स्मार्टफोन लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है। फ़ोन में आपको 4000 एमएएच का बैटरी बैकअप मिलेगा,आज हम सभी की यही प्रोबलम होती हैं।4000mAh बैटरी,13+5MP डुअल कैमरा वाला यह स्मार्टफोन अब सिर्फ ₹5590 में मिल रहा है   कि हमारा कुछ घंटो से ज्यादा नही चल पाता पर ओप्पो के इस फोन को आप इस दमदार बैटरी बैकअप के सथ 2 दिन तक यूज में ले सकते हैं।इसके अलावा आपको इसमें वो सभी क्वालिटी मिलेगी जो कि अन्य सभी फोन में होती हैं। इस फोन की लांचिंग के दौरान इस स्मार्टफोन की कीमत 6000 थी। जो की अब यह स्मार्टफोन 5590 रुपये में आपके बजट में मिल रहा है। जिसे आप आसानी से खरीद पाएगें। 4000mAh बैटरी,13+5MP डुअल कैमरा वाला यह स्मार्टफोन अब सिर्फ ₹5590 में मिल रहा है

Share this story