Samachar Nama
×

देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 38,073 नए केस,कुल 79,59,406 हुए रिकवर

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 38,073 नए मामले मिलने से देश में इसके कुल मामले बढ़कर 85,91,730 हो गए हैं।वहीं, बीते 24 घंटे में 448 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई।अब तक कुल 1,27,059 मरीज़ों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले
देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 38,073 नए केस,कुल 79,59,406 हुए रिकवर

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 38,073 नए मामले मिलने से देश में इसके कुल मामले बढ़कर 85,91,730 हो गए हैं।वहीं, बीते 24 घंटे में 448 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई।अब तक कुल 1,27,059 मरीज़ों की जान जा चुकी है।

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 42,033 मरीज़ ठीक हुए हैं।इसी के साथ अब तक कुल 79,59,406 लोग कोरोनावायरस को मात दे चुके हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है। वर्तमान में 5,05,265 एक्टिव केस है।
रोजाना दर्ज नए मरीजों की संख्या में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होना इसकी वजह है।

कोरोना रिकवरी रेट 92.64 प्रतिशत पर है जबकि एक्टिव मरीज़ 5.88 फीसदी हैं. वहीं, डेथ रेट 1.47 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर 3.64 प्रतिशत है। अगर टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 10,43,665 टेस्ट हुए हैं।अब तक कुल 11,96,15,857 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

वहीं दिल्ली की बात करें तो राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा सात हजार के पार हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे में 5023 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की। जबकि 71 की मौत हो गई। इस महामारी से अब तक कुल 7060 लोग जान गंवा चुके हैं। 40 दिनों में ही दो हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। सरकार का कहना है कि मौत के मामलों को कम करने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.59 प्रतिशत है, और 10 दिन की यह दर 1 फीसदी से भी कम है।

Share this story

Tags