Samachar Nama
×

भारत में 24 घंटे में आए कोविड-19 के 36,470 नए मामले,488 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36,470नए मामले मिलने से मंगलवार सुबह कुल मामले बढ़कर 79,46,429 हो गए हैं।वहीं पिछले 24 घंटों में 488 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,19,502 पहुंच गई है। सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटों में
भारत में 24 घंटे में आए कोविड-19 के 36,470 नए मामले,488 लोगों की हुई मौत

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36,470नए मामले मिलने से मंगलवार सुबह कुल मामले बढ़कर 79,46,429 हो गए हैं।वहीं पिछले 24 घंटों में 488 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,19,502 पहुंच गई है। सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटों में 27,860 की गिरावट देखी गई हैं। पिछले 24 घंटों में 63,842 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अबतक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 72,01,070 हो गई है।

राहत की बात है की भारत में लगातार कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही और नए मामलों में कमी आई है. वहीं एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या में भी कमी आई है। भारत में कुल एक्टिव मामले 6,25,857 हैं और कुल मामलों का केवल 7.88% शामिल हैं। 11 हफ्तों बाद एक्टिव केस में कमी आई है,वहीं अब तक संक्रमित हुए कुल मरीजों में से 90.62% मरीज ठीक हो चुके है।

दुनियाभर की बात करे तो दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4.37 करोड़ से ज्यादा हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 11 लाख 64 हजार के पार पहुंच गया है। अमेरिका कोरोना वायरस 89 लाख 62 हजार 783 मामलों और 2 लाख 37 हजार 45 मौतों के साथ दुनिया का सबसे खराब स्थिति वाला देश है।

Share this story

Tags