Samachar Nama
×

Rajasthan Municipal Election 2021: प्रदेश के 90 निकायों में वोटिंग जारी, अजमेर में पर्ची बनाने पर झड़प

अजमेर नगर निगम सहित प्रदेश की 90 निकायों के लिए गुरुवार सुबह से वोटिंग शुरू हुई। जहां 10 बजे तक 18.60 फीसदी मतदान हुआ है। अजमेर नजर निगम के चुनाव में एक बूथ पर पर्ची बनाने को लेकर झड़प हो गई। इस पर पुलिस ने कहा कि पर्ची तो बना लें, लेकिन भीड़ नहीं करनी
Rajasthan Municipal Election 2021: प्रदेश के 90 निकायों में वोटिंग जारी, अजमेर में पर्ची बनाने पर झड़प

अजमेर नगर निगम सहित प्रदेश की 90 निकायों के लिए गुरुवार सुबह से वोटिंग शुरू हुई। जहां 10 बजे तक 18.60 फीसदी मतदान हुआ है। अजमेर नजर निगम के चुनाव में एक बूथ पर पर्ची बनाने को लेकर झड़प हो गई। इस पर पुलिस ने कहा कि पर्ची तो बना लें, लेकिन भीड़ नहीं करनी है। बाद में मामला शांत हो गया। इसके अलावा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है। प्रदेश के अधिकतर मतदान केंद्रो पर वोर्टस की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। बीजेपी और कांग्रेस नेता लोगों को वोट देने की अपील करते भी नजर आ रहे हैं।

Rajasthan Municipal Election 2021: प्रदेश के 90 निकायों में वोटिंग जारी, अजमेर में पर्ची बनाने पर झड़पइन निकायों में एक नगर निगम सहित 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिकाओं में जनप्रतिनिधि चुनने के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। शाम 5 बजे तक पोलिंग बूथों पर वोट डाले जा सकेंगे। कोरोना काल में हो रहे चुनावों में सभी पोलिंग बूथ पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना के नियम कड़े किए गए हैं। लोग मास्क लगाकार मतदान कर रहे हैं। इसके साथ ही गेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।

Rajasthan Municipal Election 2021: प्रदेश के 90 निकायों में वोटिंग जारी, अजमेर में पर्ची बनाने पर झड़प

अजमेर में 240 मतदान केंद्रों पर वोट डालने का सिलसिला तेज हो गया है। बीजेपी नेता अनीता भदेल ने भी एक बूथ पर पहला वोट डाला। नगर निगम अजमेर समेत बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, चूरू, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों के लिए गुरुवार को मतदान जारी है।

Read More…
Farmers Protest Updates: राकेत टिकैत बोले, गाजीपुर बॉर्डर पर आधी रात काटी बिजली, पुलिस फोर्स तैनात
Tandav Controversy: SC में उतरे तांडव के बड़े-बड़े वकील, जज को याद दिलाया अर्नब गोस्वामी केस….

Share this story