Samachar Nama
×

3 ऐसी भयानक बीमारियां जो आज भी लाइलाज मानी जाती हैं

जयपुर । साइंस ने चाहे कितनी भी तरकी कर ली है । पर आज भी ऐसी बीमारियाँ है जिनका इलाज़ कर पाना आज भी मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है आज के दौर में हर बीमारी का इलाज़ संभव है पर फिर भी आज भी कुछ बीमारियाँ ऐसी है जिनको लेकर साइंस भी जवाब दे
3 ऐसी भयानक बीमारियां जो आज भी लाइलाज मानी जाती हैं

जयपुर । साइंस ने चाहे कितनी भी तरकी कर ली है । पर आज भी ऐसी बीमारियाँ है जिनका इलाज़ कर पाना आज भी मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है आज के दौर में हर बीमारी का इलाज़ संभव है पर फिर भी आज भी कुछ बीमारियाँ ऐसी है जिनको लेकर साइंस भी जवाब दे बैठा हाँ साइंटि स्ट्स ने अभी हार नहीं मानी है पर फिलहाल तो कुछ बीमारियाँ है जिनका कोई इलाज़ नहीं है अगर किसी को यह बीमारी पकड़ ले तो दवाओं के जरिये उसको कुछ समय तक जिंदा तो रखा जा सकता है पर ठीक नहीं किया जा सकता । आज हम बात करेंगे इनहि बीमारियों के बारे में ।3 ऐसी भयानक बीमारियां जो आज भी लाइलाज मानी जाती हैं

कई बीमारियाँ ऐसी है जो अगर हो भी जाए तो कहीं न कहीं उनका इलाज़ संभव होता है पर कुछ बीमारियाँ ऐसी भी है जिनका कोई इलाज़ नहीं होता । आइए जानते है कौनसी वो 3 बीमारियाँ ?

एड्स :- एड्स यानि hiv इसके बारे में लोग सुन कर ही भगवान का नाम लेने लगते हैं । यह वो बीमारी है जो अगर हो जाए तो धीरे धीरे कर के जिंदगी को खत्म कर देती है । यह बीमारी किसी को भी हो सकती है पर यह बीमारी छुआछूत वाली बीमारी नहीं है । यह बीमारी चुने से नहीं फैलता न साथ में खाना खाने से हाँ अगर संक्रमित व्यक्ति का खून आपके घाव से लग जाता है तो hiv हो सकता है । वैसे यह बीमारी असुरक्षित यौन सम्बन्धों के कारण होता है । या फिर संक्रमित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन से आपको भी इंजेक्शन लगाया गया हो । इस बीमारी में आपका पूरा शरीर कई तरह की बीमारियों से घिर  जाता है और धीरे धीरे मौत की और अग्रसर होत है ।3 ऐसी भयानक बीमारियां जो आज भी लाइलाज मानी जाती हैं

कैंसर :- कैंसर ऐसी बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है यह बीमारी कई तरह की होती है और यह पता लगाना की यह किस कारण से हो सकती है यह बता पाना मुश्किल है क्योंकि आज जिस तरह का जीवन हम जी रहे हैं उसमें क्या क्या कारक हो सकते हैं यह पूर्ण रूप से सटीकता से नहीं बता सकता । अगर इसका पता समय से चल जाए तो इसका इलाज़ संभव है पर अगर इसके आखरी दौर के दौरान पता चलता है तो बच पाना थोड़ा मुश्किल होता है ।3 ऐसी भयानक बीमारियां जो आज भी लाइलाज मानी जाती हैं

डायबिटीज़ :- डायबिटीज़ सुनने में बहुत साधारण सी बीमारी लगती है ,परंतु लोग यह नहीं जानते की यह एक जानलेवा बीमारी है करीबन 30 हजार लोग सालना इस बीमारी से मर जाते हैं । डायबिटीज़ को अगर गंभीरता से लिया जाए तो यह बहुत घातक सिद्ध होता है । अगर शरीर में इंसुलिन का स्तर बिगड़ जाता है तो इस बीमारी के होने का खतरा होता है । शरीर में जब इंसुलिन बनना अगर बंद हो जाता है और इसको बेलेन्स न किया जाए तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है ।3 ऐसी भयानक बीमारियां जो आज भी लाइलाज मानी जाती हैं

Share this story