Samachar Nama
×

22 KYMCO कंपनी ने अपने तीन स्कूटर्स के साथ भारत में की एंट्री

22 मोटर्स के साथ साझेदारी कर ताइवना की KYMCO कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री करते हुए तीन नए स्कूटर को लॉन्च किया है। इनमें iFlow इलेक्ट्रिक स्कूटर, Like 200 और X-Town 300i स्कूटर शामिल है। Like 200 और X-Town 300i स्कूटर पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर है। इन स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर आईफ्लो की कीमत 2.30 लाख, एक्स-टाउन की कीमत 1.30 लाख और एक्स-टाउन 300आई की कीमत 90 हजार रुपये रखा गया है।
22 KYMCO कंपनी ने अपने तीन स्कूटर्स के साथ भारत में की एंट्री

जयपुर। नई स्टार्टअप कंपनी 22 मोटर्स के साथ साझेदारी कर ताइवना की  KYMCO  कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री करते हुए तीन नए स्कूटर को लॉन्च किया है। इनमें iFlow इलेक्ट्रिक स्कूटर,  Like 200 और X-Town 300i  स्कूटर शामिल है। Like 200 और X-Town 300i  स्कूटर  पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर है। इन स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर आईफ्लो की कीमत 2.30 लाख, एक्स-टाउन की कीमत 1.30 लाख और एक्स-टाउन 300आई की कीमत 90 हजार रुपये रखा गया है।

22 KYMCO कंपनी ने अपने तीन स्कूटर्स के साथ भारत में की एंट्री22 KYMCO इन स्कूटर्स की बिक्री इस साल सितंबर से शुरु कर सकती है। कंपनी इन वाहनों को शुरुआत में  देश के छह शहरों- नई दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। बताया जा रहा है कि इसलिए 22 KYMCO  इन शहरों मे 14 डीलरशिप खोलने जा रही है।22 KYMCO कंपनी ने अपने तीन स्कूटर्स के साथ भारत में की एंट्रीवहीं कंपनी की योजना अगले 3 सालो के बीच पूरे 300 टच पॉइंट्स के साथ देश भर में डीलरशिप नेटवर्क स्थापित करने की है। 22 KYMCO के चेयरमैन एलन केओ ने इन स्कूटर्स को लॉन्च करते हुए कहा कि, इलेक्ट्रिक स्कूटर आईफ्लो को हम भारत में तैयार करने जा रहे है जबकी बाकि दोनों स्कूटर लाइक 200 और एक्स-टाउन 300आई को इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। 22 KYMCO कंपनी ने अपने तीन स्कूटर्स के साथ भारत में की एंट्री

एलन केओ ने बताया कि, आईफ्लों इलेक्ट्रिक स्कूटर को हम पूरी तरह से भारत में नही बनाने जा रहे है। इसका कारण इसके बैटरी और मोटर जैसे पार्ट्स के चीन से इंपोर्ट किया जाना है। उन्होंने कहा कि हमारी योजना भारत के हर शहर में अपनी 40 IONEX चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने की है। इन सभी स्कूटर्स को बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।

22 KYMCO कंपनी ने अपने तीन स्कूटर्स के साथ भारत में की एंट्री

22 मोटर्स के साथ साझेदारी कर ताइवना की  KYMCO  कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री करते हुए तीन नए स्कूटर को लॉन्च किया है। इनमें iFlow इलेक्ट्रिक स्कूटर,  Like 200 और X-Town 300i  स्कूटर शामिल है। Like 200 और X-Town 300i  स्कूटर  पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर है। इन स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर आईफ्लो की कीमत 2.30 लाख, एक्स-टाउन की कीमत 1.30 लाख और एक्स-टाउन 300आई की कीमत 90 हजार रुपये रखा गया है।   22 KYMCO कंपनी ने अपने तीन स्कूटर्स के साथ भारत में की एंट्री

Share this story