Samachar Nama
×

17 दिसंबर को शनि होगा अस्त, साढ़ेसाती वाले जातकों को मिलेगी राहत

शनि की साढ़े साती से परेशान लोगो को इस महीने राहत मिल सकती हैं। शनि के पिता सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे और अपने पुत्र शनि से मिलेंगे। सूर्य और शनि के मिलन के चलत शनि 17 दिसंबर को अस्त हो जाएगा और एक महीने तक यही स्थिति बनी रहेगी। इसके
17 दिसंबर को शनि होगा अस्त, साढ़ेसाती वाले जातकों को मिलेगी राहत

शनि की साढ़े साती से परेशान लोगो को इस महीने राहत मिल सकती हैं। शनि के पिता सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे और अपने पुत्र शनि से मिलेंगे। सूर्य और शनि के मिलन के चलत शनि 17 दिसंबर को अस्त हो जाएगा और एक महीने तक यही ​स्थिति बनी रहेगी। इसके चलते शनि की साढ़े साती और अढ़ैया से परेशान चल रहे जातकों को राहत प्रा​प्त होगी।17 दिसंबर को शनि होगा अस्त, साढ़ेसाती वाले जातकों को मिलेगी राहत

ज्योतिषविद ने बताया कि इन दिनों शनि पहले से ही धनु राशि में विचरण कर रहा हैं। 16 को सूर्य भी इस राशि में प्रवेश कर जाएगा। शनि और सूर्य का आमने-सामने आना ज्योतिष में अशुभ माना जाता हैं, और सूर्य के धनु में प्रवेश के साथ ही धनु मलमास लग जाएगा। इसके साथ ही एक माह के लिए विवाह जैसे शुभ कार्य भी रुक जाएंगे। लगभग एक माह इस राशि में रहने के बाद सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेगा।,वही 17 जनवरी से शुभ कार्य दोबारा शुरू हो जाएंगे17 दिसंबर को शनि होगा अस्त, साढ़ेसाती वाले जातकों को मिलेगी राहत

वही शनि अस्त होने पर पांच राशियों को होगा फायदा—
ज्योतिशी की माने तो सूर्य के धनु राशि में आने से कर्क, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए एक माह का वक्त शुभ रहेगा। इन तीनों राशि वालों के अटके हुए कार्य बन सकते हैं। आर्थिक समस्या का समाधान हो सकता हैं। हालांकि सूर्य शनि का मिलन पितृदोष नामक अशुभ योग भी बनाता हैं। जिन लोगों की जन्मकुण्डली में सूर्य-शनि की युति धनु राशि में हैं।17 दिसंबर को शनि होगा अस्त, साढ़ेसाती वाले जातकों को मिलेगी राहत

उनके लिए ये समय अशुभ रह सकता हैं। उन्हें लगभग एक माह तक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। शनि ग्रह 17 दिसंबर 2018 से लगभग एक माह तक अस्त रहेगा। वही वर्तमान गोचर के मुताबिक वृश्चिक, धनु और मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती और वृष एवं कन्या पर शनि की अढैया चल रही हैं। वही ये पांचों राशियां शनि ग्रह के अस्त होने से लाभान्वित होगी।

Share this story