Samachar Nama
×

Russia में सामने आए कोविड के 12,742 नए मामले

रूस में एक दिन में कोरोनावायरस के 12,742 नए मामले सामने आए। इसकी जानकारी यहां के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,164,726 हो गई, जबकि अब तक यहां 83,293 लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके
Russia में सामने आए कोविड के 12,742 नए मामले

रूस में एक दिन में कोरोनावायरस के 12,742 नए मामले सामने आए। इसकी जानकारी यहां के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,164,726 हो गई, जबकि अब तक यहां 83,293 लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। हालांकि इस बीमारी से रिकवर होने वालों की संख्या 3,713,445 है।

रूस के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मॉस्को में 1,602 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद इस शहर में कुल आंकड़ा बढ़ कर 967,834 हो गया।

पूरे रूस में अब तक करीब 11 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

रूस ने स्पुतनिक वी और एपिवाकोरोना के बाद अपने तीसरे कोविड-19 वैक्सीन कोविवेक को पंजीकृत किया है। शनिवार को प्रधान मंत्री मिखाइल मिशस्टिन ने इसकी घोषणा की।

न्यजू सत्रोत आईएएनएस

Share this story