अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बदगीस में 12 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इन 12 आतंकवादियों में तालिबान का कमांडर भी शामिल था।
पुलिस प्रवक्ता नकिबुल्लाह अमीनी ने कहा, “तालिबान के विशेष बल रेड युनिट के कमांडर के रूप में काम कर रहे मावलावी नजीर जिसका दूसरा नाम मुतामेन था, उसे सुरक्षा बलों द्वारा अबकामारी जिले में मार गिराया गया। इसके अलावा, 11 अन्य आतंकवादी भी मारे गए।”
इस मामले में अधिक जानकारी दिए बगैर अधिकारी ने कहा कि इस संघर्ष में 16 अन्य आतंकवादी और दो सुरक्षा बल के जवान घायल हो गए। तालिबान ने इस मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस