IPL में खेलेंगी 10 टीमें , BCCI ने लिया बड़ा फैसला
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बीसीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला लिया है और इस बात को मंजूरी दी है कि टूर्नामेंट का हिस्सा दस टीमें होंगी। जी हां आईपीएल में अब दो और नई टीमें नजर आने वाली हैं। बीसीसीआई द्वारा इस बात का फैसला किया गया है कि साल 2022 से आईपीएल के तहत 10 टीमें टूर्नामेंट में होंगी।
AUS VS IND: आकाश चोपड़ा ने बताया, मयंक के साथ इस खिलाड़ी को करनी चाहिए ओपनिंग
बता दें कि फिलहाल आईपीएल के तहत 8 टीमें ही खेलती हैं। पहले ख़बरों में यह बात रही थी कि आईपीएल 2021 से ही दस टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी पर टूर्नामेंट के शुरु होने में कम समय रहने की वजह से लीग के 14 वें सीजन में दो और टीमों को शामिल नहीं किया जा रहा है।
वैसे आईपीएल की दो नई टीमें कौन से होंगी और कौन उनके मालिक होंगे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। हालांकि माना जा रहा है कि आईपीएल टीम को खरीदने में अडानी ग्रुप और संजीव गोयनका आगे रहेंगे। आईपीएल में एक टीम अहमदबाद हो सकती है जिसको खरीदने की मंशा अडानी ग्रुप की रही है।
ख़बरों के तहत यह बात भी सामने आ रही है कि जब साल 2020 में आईपीएल के तहत 10 टीमें होंगी तो आईपीएल टूर्नामेंट के प्रारूप में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा स्थिति के हिसाब से आईपीएल राउंड रॉबिन प्रारूप के तहत खेल जाता है। जिसमें हर टीम एक दूसरे 2-2 बार भिड़ंती हैं और फिर अंकों के आधार पर 4 टीमें क्वालिफायर राउंड में पहुंचती हैं। वैसे आईपीएल में दो टीमों की और बढ़ने से रोमांचक भी बढ़ जाएगी। आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी 20 लीगों में होती है। 

