IPL 2021 के 10 नए नियम टीम से लेकर खिलाड़ियों के परिवार तक लागू होंगे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट भारत में होने जा रहा है पर कोरोना के चलते टूर्नामेंट में नए नियमों को लागू किए गए हैं जो खिलाड़ी को मानने होंगे। आईपीएल 2021 के लिए फाइनल समेत सभी 60 मैच 6 शहरों में ही खेले जाएंगे। इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहर प्रमुख रूप से शामिल हैं। वैसे हम यहां आईपीएल के 14 वें सीजन से जुड़े दस नियम बता रहे हैं जो खिलाड़ियों को मानने होंगे।

परिवार और मालिक रहेंगे बायो बबल में – फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक और खिलाड़ियों के परिजनों को पूरे टूर्नामेंट के दौरान बायो -बबल में रहना होगा । यही नहीं उन्हें बायो -बबल से बाहर आने के लिए बीसीसीआई के हेड हेल्थ ऑफिसर से आधिकारिक अनुमति लेनी होगी।
होटल में टीम एरिया को किया जाएगा सील – खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए बीसीसीआई ने कहा कि टीमों को अपने दल के लिए पूरे होटल को बुक करना होगा या फिर होटल का एक पूरा विंग।

निगरानी करेंगे ‘बबल इंटीग्रिटी मैनेजर्स’: टूर्नामेंट के दौरान बायो बबल का बेहद कढ़ाई से पालन कराने के लिए ‘बबल इंटीग्रिटी मैनेजर्स’ की चार सदस्यीय टीम बनाई जाएगी।
खिलाड़ी को खुद झेलना होगा खर्चा – आईपीएल अधिकारियों ने यह तय किया है कि वे खिलाड़ी जो इंग्लैंड, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका , ब्राजील से आ रहे हैं और उन्हें सात दिन क्वारंटाइन अपने खर्चे पर पूरा करना होगा।

तुरंत बदली जाएगी गेंद – कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यदि कोई गेंद स्टैंड में या मैदान से बाहर जाती है तो उसे तुरंत बदल दिया जाएगा।वैसे गेंद को सैनेटाइज करके दुबारा उपयोग में लाया जा सकता है।
खिलाड़ियों को बबल टू बबल की सुविधा – खिलाड़ियों के भार को कम करने के लिए बीसीसीआई ने भारत और इंग्लैंड की सीरीज में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल के बायो बबल में सीधे प्रवेश की अनुमति दी है।
चेन्नई में जारी होगा विशेष पास – चेन्नई पहुंचाने वाले खिलाडियों को स्पेशल ई- पास लेना जरूरी होगा जो तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी किया जा रहा है।

बायो बबल में प्रवेश से पहले टेस्ट जरूरी होगा – आईपीएल के बायो बबल में प्रवेश से पहले हर खिलाड़ी पहले तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी होंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही बायो बबल में खिलाड़ी प्रवेश कर पाएंगे।
होटल में अलग चेक-इन काउंटर – खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए होटल में अलग चेक इन काउंटर होंगे। इससे खिलाड़ी बाहरी लोगों के संपर्क में आने से बचेंगे।
बीसीसीआई अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच नहीं होगा संपर्क – बीसीसीआई के अधिकारियों बायो बबल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे और खिलाड़ियों से संपर्क नहीं कर सकेंगे।

