Samachar Nama
×

ये मिनी वर्कआउट सेशन बनाएगा आपकी बॉडी को फिट

एक्सरसाइज हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक है, सिर्फ 10 मिनट का वर्कआउट सेशन भी आपके एनर्जी लेवल को दोगुना कर सकता है | यहाँ एक ऐसे वर्कआउट रेजीम को हम आपके साथ शेयर कर रहे है जो आप अपने बिजी शेड्यूल के दौरान भी कर सकते है, इसमें बस 4 आसान से स्टेप्स है |
ये मिनी वर्कआउट सेशन बनाएगा आपकी बॉडी को फिट

बिजी शेड्यूल में अक्सर हम कसरत को अनदेखा कर देते हैं , जिससे धीरे धीरे शरीर सुस्ता पड़ने लगता है , काम के दौरान हमारी एनर्जी काम होने लगती है और हम खुद को थका महसूस करते है | शरीर को फिट और एनर्जेटिक बनाये रखने के लिए एक्सरसाइज करना बेहद ज़रूरी है और इसके लिए ज़रूरी नहीं की जिम में घंटो पसीना बहाये , सिर्फ 10 मिनट का मिनी वर्कआउट सेशन भी आपको दिनभर स्फूर्तिवान बनाये रखने के लिए काफी है | यहाँ हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी हे वर्कआउट टेक्निक्स के बारे में जिन्हे आप सुबह या शाम सिर्फ 10 मिनट के लिए कर सकते है |
इस एक्सरसाइज में 4 स्टेप्स हैं |

1 ) पहला स्टेप – 5 पुश अप्स

इसकी शुरुआत पुश अप्स के साथ करें , लगभग 2 मिनट पुशअप्स करने के बाद सीधे खड़े होकर 30 सेकण्ड्स की डीप ब्रीथिंग करें |

ये मिनी वर्कआउट सेशन बनाएगा आपकी बॉडी को फिट

2 ) दूसरा स्टेप – 10 स्कवॉट्स

कुर्सी की पोजीशन में बैठते हुए दोनों हाथो को सामने की तरफ स्ट्रेच करे और इसे 10 बार रिपीट करे और फिर 30 सेकण्ड्स के लिए गहरी सांस ले |

ये मिनी वर्कआउट सेशन बनाएगा आपकी बॉडी को फिट

3 ) तीसरा स्टेप – 16 प्लान्क टैप्स

इस स्टेप को करने के लिए पुश अप की पोजीशन ले और फिर बाएं हाथ को दाएं कंधे से छुए और दाएं हाथ को बाएं कंधे से , इस मूवमेंट को १६ बार करने के बाद वापस नार्मल पोस्चर में आ जाएं और 30 सेकण्ड्स के लिए डीप ब्रीथिंग करें |

ये मिनी वर्कआउट सेशन बनाएगा आपकी बॉडी को फिट

4 ) चौथा स्टेप – 20 जंपिंग जैक्स

इस स्टेप को करने के लिए सीधे खड़े हो जाये , फिर जम्प करते हुए दोनों पैर खोले और साथ में दोनों हाथों को भी ऊपर उठाएं , और इस मूवमेंट को 20 बार रिपीट करें |

ये मिनी वर्कआउट सेशन बनाएगा आपकी बॉडी को फिट

और अब आखिरी में 45 सेकण्ड्स की डीप ब्रीथिंग करें |

एक्सरसाइज हमारे शरीर के लिए बेहद आवश्यक है, सिर्फ 10 मिनट का वर्कआउट सेशन भी आपके एनर्जी लेवल को दोगुना कर सकता है | यहाँ एक ऐसे वर्कआउट रेजीम को हम आपके साथ शेयर कर रहे है जो आप अपने बिजी शेड्यूल के दौरान भी कर सकते है, इसमें बस 4 आसान से स्टेप्स है | ये मिनी वर्कआउट सेशन बनाएगा आपकी बॉडी को फिट

Share this story