Samachar Nama
×

ऐसी बीमारियां जो की 2019 में वैश्विक स्तर पर बनी रही खतरा

प्रदूषण समबन्धि रोग :- श्वास समाबंधी रोग जिसका मुख्य कारण प्रदूषण रहा जिसके कारण कई लोगों को स्ट्रोक का सामना करना पड़ा , कई लोग अस्थमा का शिकार हुए, कैंसर के कारण लोगों की मौत हुई ।सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण इबोला वायरस का रहा जिसके कारण कई लोगों की जान गई ।
ऐसी  बीमारियां जो की 2019 में वैश्विक स्तर पर बनी रही खतरा

 

जयपुर । इस साल बीमारियों का कहर इस तरह बरपा रहा है की लोगो बेमौत ज्यादा मारे हैं । कारण हर तरफ रहा सिर्फ बीमारियाँ । सिर्फ भारत ही नही बल्कि पूरे विश्व में कई बीमारियों ने अपना पाँव जमा कर रखा । इसके कारण कई हजारों मौते हुई कहीं बच्चे तो कहीं बुजुर्ग तो कहीं बड़े इन बीमारियों का शिकार हुए । जैसे की भारत में चमकी बुखार , जो की एक प्रकार का दिमागी बुखार है और एंगु का खतरा बना रहा । वहीं द्श्रि और कांगो इबोला ने नाक में दम कर के रखा ।ऐसी  बीमारियां जो की 2019 में वैश्विक स्तर पर बनी रही खतरा

आज हम आपको इस 2019 के जाते जाते कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनहोने 019 के सफर को सबसे मुश्किल बनाया वह भी विश्व स्तर पर । आइये डालते हैं एक नजर इस बीते साल की बढ़ी सेहत से जुड़ी परेशानियों पर ।ऐसी  बीमारियां जो की 2019 में वैश्विक स्तर पर बनी रही खतरा

  1. प्रदूषण समबन्धि रोग :- श्वास समाबंधी रोग जिसका मुख्य कारण प्रदूषण रहा जिसके कारण कई लोगों को स्ट्रोक का सामना करना पड़ा , कई लोग अस्थमा का शिकार हुए, कैंसर के कारण लोगों की मौत हुई ।
  2. गैर-संचारी रोग, जैसे कि मधुमेह, कैंसर और हृदय रोग, दुनिया भर में 70% से अधिक मौतों या 41% लोगों के लिए सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं।इसमें समय से पहले मरने वाले 15 मिलियन लोग शामिल हैं।
  3. इंफ्लुएंजा जो की एक संक्रामक बीमारी है । इसके कारण श्वान्स नाली को संक्रामण का खतरा रहता है । यह भी इस साल का बड़ा खतरा रहा हालांकि इस साल इसके वैक्सीन से इसका खतरा ताला भी जा सका ।ऐसी  बीमारियां जो की 2019 में वैश्विक स्तर पर बनी रही खतरा
  4. निमोनिया टीबी जैसे संक्रामक रोगों ने भी कई लोगों की जान ली और यह इस साल का बड़ा हेल्थ कंसर्न भी रहा
  5. सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण इबोला वायरस का रहा जिसके कारण कई लोगों की जान गई ।
  6. डेंगू , मलेरिया इस साल इन बीमारियों का भी बहुत ज्यादा बोल बाला रहा ।
  7. मानसिक तनाव और खानपान के कारण इस साल हृदया घात और ब्रेन स्ट्रोक के कारण भी कई लोगों की जान गई । ऐसा नही है की सिर्फ भारत में ही ऐसा हुआ है इन सभी बीमारियों का शिकार हर तरफ लोग हुए हैं ।
  8. तंबाखू के कारण कैंसर और भी कई कारणों से कैंसर की बीमारी भी वैश्विक स्तर पर चिंता का मुद्दा रही इसके कारण हमने कई दिग्गजों को तो खोया ही साथ ही इस बीमारी के कारकों को ले कर कई बड़े फैसले भी किए गए ।ऐसी  बीमारियां जो की 2019 में वैश्विक स्तर पर बनी रही खतरा
  9. एचआईवी / एड्स से मरने वाले हर साल लगभग दस लाख लोगों के साथ क्रोध करना।महामारी की शुरुआत के बाद से, 70 मिलियन से अधिक लोगों ने संक्रमण प्राप्त कर लिया है, और लगभग 35 मिलियन लोग मारे गए हैं। आज, दुनिया भर में लगभग 37 मिलियन एचआईवी के साथ रहते हैं।
  10. एंटीबायोटिक का हद से ज्यादा इस्तेमाल जिसके कारण लोगों को बड़ी हानि झेलनी पड़ रही है कारण सिर्फ यह है की ना समझ डॉक्टर हर बीमारी में मरीज को बात बे बात एंटीबायोटिक खाने की सलाह दे रहे हैं जिसे कारण गंभीर बीमारियों का इलाज़ हो पाना भी समभाव नही हो रहा है । क्योंकि उनको किसी भी तरह ई एंटीबायोटिक की डोज़ नही लग पा रही है ।ऐसी  बीमारियां जो की 2019 में वैश्विक स्तर पर बनी रही खतरा
प्रदूषण समबन्धि रोग :- श्वास समाबंधी रोग जिसका मुख्य कारण प्रदूषण रहा जिसके कारण कई लोगों को स्ट्रोक का सामना करना पड़ा , कई लोग अस्थमा का शिकार हुए, कैंसर के कारण लोगों की मौत हुई ।सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण इबोला वायरस का रहा जिसके कारण कई लोगों की जान गई । ऐसी बीमारियां जो की 2019 में वैश्विक स्तर पर बनी रही खतरा

Share this story