Samachar Nama
×

सोने-चांदी के रेट में आया बदलाव, जाने आज का ताज़ा भाव

सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला। पिछले कई दिनों से दोनों धातुओं में हो रही गिरावट में अब तेजी नजर आने लगी है। मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोमवार के मुकाबाले 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। आज को 24 कैरेट गोल्ड का भाव
सोने-चांदी के रेट में आया बदलाव, जाने आज का ताज़ा भाव

सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला। पिछले कई दिनों से दोनों धातुओं में हो रही गिरावट में अब तेजी नजर आने लगी है। मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोमवार के मुकाबाले 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के सोने के दाम में तेजी देखने को मिली। आज को 24 कैरेट गोल्ड का भाव सोमवार के मुकाबले 279 रुपये चढ़कर 46928 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 1,141 रुपये की छलांग के साथ  70511 रुपये प्रति किलो पर खुली। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की मुताबिक 23 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे..

धातु 23 फरवरी का रेट  (रुपये/10 ग्राम) 22 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 46928 46649 279
Gold 995 (23 कैरेट) 46740 46462 278
Gold 916 (22 कैरेट) 42986 42730 256
Gold 750 (18 कैरेट) 35196 34987 209
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27453 27290 163
Silver 999 70511 69370 Rs/Kg 1,141 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Share this story