Samachar Nama
×

सिवान :थावे जाने के दौरान कुछ पल के लिए खेढ़वा रुकी थीं मां कामाख्या

सिवान :वासंतिक तथा शारदीय नवरात्र में खेढ़वा माई का स्थान आस्था का केंद्र बना रहता है। कोरोना महामारी को लेकर यहां श्रद्धालु शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा करना नहीं भूलते। ग्रामीणों का कहना है कि यहां जो भी व्यक्ति सच्चे दिल से पूजा करता है उसकी हर मनोकामना मां पूरी करती हैं।इसके अलावा
सिवान :थावे जाने के दौरान कुछ पल के लिए खेढ़वा रुकी थीं मां कामाख्या

सिवान :वासंतिक तथा शारदीय नवरात्र में खेढ़वा माई का स्थान आस्था का केंद्र बना रहता है। कोरोना महामारी को लेकर यहां श्रद्धालु शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा करना नहीं भूलते। ग्रामीणों का कहना है कि यहां जो भी व्यक्ति सच्चे दिल से पूजा करता है उसकी हर मनोकामना मां पूरी करती हैं।इसके अलावा श्रावण मास की शुक्ल पक्ष सप्तमी के दौरान पड़ने वाले शुक्रवार एवं सोमवार को यहां मेला लगता है जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने एवं मेले में शामिल होने आते हैं। ग्रामीण ललित कुमार सिंह, बादशाह सिंह, वीरबल सिंह, विनोद कुमार आदि ने बताया कि इस स्थान की काफी महत्ता है।

Share this story