Samachar Nama
×

रोहतास : सपने अपने-सपने : कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बन..

रोहतास। मैट्रिक परीक्षा में इस बार शहर के साथ कस्बों व गांवों के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है। रंजन ने उवि चांदी से मैट्रिक पास की है। उत्तीर्ण जिले के लड़के-लड़कियों के अपने-अपने सपने हैं। कोई पढ़- लिख कर डॉक्टर तो कोई इंजीनियर व शिक्षक बन माता-पिता के हसरत
रोहतास :  सपने अपने-सपने : कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर बन..

रोहतास। मैट्रिक परीक्षा में इस बार शहर के साथ कस्बों व गांवों के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है। रंजन ने उवि चांदी से मैट्रिक पास की है। उत्तीर्ण जिले के लड़के-लड़कियों के अपने-अपने सपने हैं। कोई पढ़- लिख कर डॉक्टर तो कोई इंजीनियर व शिक्षक बन माता-पिता के हसरत को पूरा करने बात कहता है। प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रामा रानी बालिका उमावि सासाराम की छात्रा सुरभि कुमारी को जहां वकील बनना है। हाई स्कूल कोचस के शम्से आलम ने इंजीनियर तो अमरा तालाब के रंजन कुमार ने आइआइटियन बन अपने माता-पिता के सपने को साकार करने की बात कही। उसने सफलता का श्रेय शिक्षक दीपक कुमार को दिया है। सुरभि सासाराम के महद्दीगंज स्थित अपने नाना भगवती प्रसाद के घर रह मैट्रिक तक की पढ़ाई की। उसने अपने नाना की तरह पढ़- लिखकर वकील बनने की बात कही। उच्च विद्यालय रोहतास की छात्रा सोनी कुमारी व श्रीशंकर इंटरस्तरीय विद्यालय तकिया की अंकिता सागर ने बेहतर अंक से सफलता हासिल कर माता-पिता का नाम रौशन किया है। सेमरी पाठक की अनन्या कुमारी पे 434, कबुतरा व्यास उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचस की पूजा ने 467, गुलशन कुमार 456, पवन कुमार 455, मधु कुमारी ने 446, मनमोहक कुमार ने 444, विदेशी राम ने 439, सिक्या कुमारी ने 427 अंक हासिल वहीं श्रीशंकर इंटर स्तरीय विद्यालय तकिया से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अंशु ने कहा कि पढ़-लिखकर सेना की नौकरी कर देश की सुरक्षा करेगा। कर माता-पिता के साथ अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है।

Share this story