Samachar Nama
×

रोहतास:बिजलीकर्मी मीटर रिडिंग के लिए घर न आएं तो, एप से खुद जेनरेट करें बिल

राज्य के उपभोक्ता खुद से अपना बिजली बिल जेनरेट कर सकते हैं। बिजली कंपनी मुख्यालय ने कोरोना माहामारी के दौरान उपभोक्ताओं को खुद से बिजली बिल जेनरेट करने की सुविधा दी है। अगर अगर पिछले माह आपके घर में लगे मीटर का 30 दिन पहले ऑन स्पॉट मीटर रिडिंग कर मीटर रीडर ने बिजली बिल
रोहतास:बिजलीकर्मी मीटर रिडिंग के लिए घर न आएं तो, एप से खुद जेनरेट करें बिल

राज्य के उपभोक्ता खुद से अपना बिजली बिल जेनरेट कर सकते हैं। बिजली कंपनी मुख्यालय ने कोरोना माहामारी के दौरान उपभोक्ताओं को खुद से बिजली बिल जेनरेट करने की सुविधा दी है। अगर अगर पिछले माह आपके घर में लगे मीटर का 30 दिन पहले ऑन स्पॉट मीटर रिडिंग कर मीटर रीडर ने बिजली बिल दिया है।मई माह में मीटर रीडिंग करने के लिए नहीं पहुंचे हैं ताे ऐसी स्थिति में पिछले महीने की रीडिंग के 35 दिन बाद उपभोक्ता खुद से अपना बिजली बिल जेनरेट कर सकेंगे। अपना बिजली बिल खुद से निकालकर तय समय सीमा के अंदर ऑन लाइन के माध्यम से जमा करेंगे तो आपको 2.5 फीसदी बिजली कंपनी द्वारा छूट दी जाएगी। मीटर रीडिंग करने वाले कर्मियों के कोरोना संक्रमति होने के कारण ऑन स्पॉट बिलिंग का कार्य घट गया है। एक डिविजन में औसतन 25 से 35 मीटर रीडर ऑन स्पॉट रीडिंग करते हैं। इनकी संख्या घट कर अब 5 से 10 हो गयी है। इस कारण काम प्रभावित हो रहा है।उपभोक्ता अपने एंड्रायड मोबाइल में सुविधा एप डाउन लोड करेंगे। इसको खोलने के बाद बहुत विकल्प दिखेगा। इसमें एक विकल्प जेनरेट बिल सेल्फ सर्विस का होगा। इसको क्लिक करने पर उपभोक्ता नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें उपभोक्ता संख्या डालने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा। इस ओटीपी को डालने के बाद पेज खुलेगा। इसमें केडब्लूएच वाले विकल्प में वर्तमान रीडिंग और केडब्लू वाले रीडिंग खपत होने वाला लोड का डाटा डालना है। इसके बाद मीटर का फोटो खींच कर ऑन लाइन अपलोड का ऑप्शन मिलेगा। मीटर का फोटो अपलोड करने के बाद समिट बटन दबाने के साथ ही आपका बिजली बिल जेनरेट हो जाएगा।राजस्व को बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी ने सुबह 7 से 11 बजे राजस्व काउंटर खुला रखा है। जो लोग ऑन लाइन के माध्यम से बिजली बिल जमा नहीं कर पाएंगे। ऐसे उपभोक्ता अपने नजदीक वाले राजस्व केंद्र पर जाकर ऑफ लाइन के मध्यम से बिजली बिल जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन बिल आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जमा कर सकते हैंपेसू क्षेत्र में नया कनेक्शन लेने के लिए आवेदन देने वाले उपभोक्ताओं के घरों और कार्यालयों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा। आम लोग सुविधा एप पर ऑन लाइन के माध्यम से आवेदन देंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को मीटर लगाने के लिए घर जाने वाले लाइन मैन का सर्विस चार्ज 400 रुपए और आवेदन फीस 75 रुपए और जीएसटी 14 देना है। यह राशि रिचार्ज में काट ली जाएगी।

Share this story