Samachar Nama
×

रोहतास:डिविजनल कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित होगा डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल

रोहतास। बुधवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार व सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार सिन्हा ने अस्पताल का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया।लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बाद चिकित्सीय व्यवस्था की कमी नही हो इसके लिए डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल को डिविजनल कम्यूनिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। अनुमंडल के सभी
रोहतास:डिविजनल कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित होगा डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल

रोहतास। बुधवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार व सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार सिन्हा ने अस्पताल का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया।लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के बाद चिकित्सीय व्यवस्था की कमी नही हो इसके लिए डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल को डिविजनल कम्यूनिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।

अनुमंडल के सभी अस्पतालों को जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि व्यवस्था में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। ।आप अपना कर्तव्य निष्ठापूर्वक करते रहें। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टीकाकरण की निरंतरता बनी रहे और अधिक से अधिक लोगों की जांच भी कराई जाए ताकि संक्रमित लोगों की जानकारी यथाशीघ्र हो सके। जिससे उन्हें आवश्यकतानुसार अस्पताल में या फिर घर में आइसोलेट किया जा सके।डीएम ने कहा कि डेहरी अनुमंडलीय अस्पताल को डिविजनल कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए। उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व इसके लिए आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। कहा कि व्यवस्था में किसी तरह की कोई कटौती नहीं हो इसकी पूरी जवाबदेही अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार की होगी। डीएम ने कहा कि फिलहाल जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है।  कहाकि सभी लोग आत्म सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा पर भी ध्यान दें। इस दौरान चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी अपने नियमित कार्यों को सु²ढ़ करने में तत्परता दिखाते रहे। इस दौरान डीएम के साथ सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार, अनुमंडल दाधिकारी सुनील कुमार सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल के

Share this story