Samachar Nama
×

रोहतास:कोविड-19 को ले सरकार के जारी नियमों का पालन कराने के लिए लोगों के साथ अधिकारियों ने की बैठक

रोहतास। थाना परिसर में बुधवार को बीडीओ पवन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में कोविड नियमो के अनुपालन को ले दुकानदारों के साथ विशेष बैठक की गई।कहा कि श्रेणी एक में किराना दुकान,दवा ,फल, सब्जी दुकान,क्लिनिक,डेयरी,मीट मछली दुकान,गैस,पेट्रोलियम,मशीनरी पार्ट्स आदि की दुकानें प्रति दिन खुलेगी। हालांकि शाम छह बजे तक दवा की दुकान छोड़ अन्य दुकाने
रोहतास:कोविड-19 को ले सरकार के जारी नियमों का पालन कराने के लिए लोगों के साथ अधिकारियों ने की बैठक

रोहतास। थाना परिसर में बुधवार को बीडीओ पवन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में कोविड नियमो के अनुपालन को ले दुकानदारों के साथ विशेष बैठक की गई।कहा कि श्रेणी एक में किराना दुकान,दवा ,फल, सब्जी दुकान,क्लिनिक,डेयरी,मीट मछली दुकान,गैस,पेट्रोलियम,मशीनरी पा‌र्ट्स आदि की दुकानें प्रति दिन खुलेगी। हालांकि शाम छह बजे तक दवा की दुकान छोड़ अन्य दुकाने बंद हो जाएगी। इसके अलावा श्रेणी दो में इलेक्ट्रिक,इलेक्ट्रॉनिक,फर्नीचर, सैलून एवं आभूषण की दुकानें सप्ताह में केवल तीन दिन खुलेंगे, जिसे क्रमश: सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। साथ ही कपड़ा, जूता- चप्पल,बर्तन, स्पो‌र्ट्स, कृषि संबंधी दुकानों को मंगलवार,गुरुवार एवं शनिवार के दिन ही खोले जाने का निर्देश दिया गया। आवश्यक सेवा जैसे दवा दुकान आदि को छोड़कर रविवार को अन्य सभी दुकाने बंद रहेगी। जिसमें बीडीओ ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानदारों को कोविड नियमों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया। वहीं रात्रि नौ बजे के बाद पूर्ण क‌र्फ्यू होने की बात दुकानदारों तथा ग्रामीणों को बताई गई। बीडीओ ने कहा कि अनिवार्य कार्यो को छोड़ बेवजह घर से बाहर न निकले। बैठक में मौजूद सीओ अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा सामानों की खरीददारी अपने आवासीय क्षेत्र की दुकानों से ही करें। ऐसे में दुकानदार एवं ग्राहकों को मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। विशेष स्थिति में दुकानदार ग्राहकों के लिए निशुल्क सैनिटाइजर की व्यवस्था रखेंगे। आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले लोगो, दुकानदारों के विरुद्ध कोविड नियमो के तहत कार्रवाई की जाएगी या फिर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने दुकानदारों से कहा कि कोविड से सुरक्षा के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करना सबकी जिम्मेदरी बनती है। बैठक में पूर्व मुखिया सीताराम सिंह,हीरालाल सिंह,सुरेंद्र प्रसाद,विनोद प्रसाद,बिहारी प्रसाद,मनीष कुमार,कमलेश साह,मुन्ना कुमार,सोनू कुमार,वृजबिहारी सेठ,मंटू कुमार गुप्ता समेत कई दुकानदार शामिल थे।

Share this story