Samachar Nama
×

रेवाड़ी :40 फीसद श्रमिकों का पलायन, 60 फीसद उत्पादन प्रभावित

लाकडाउन में बेशक औद्योगिक इकाइयों को बंद कराने पर कोई जोर नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनमें उत्पादन लगभग ठप सा ही है। इसके अतिरिक्त धारूहेड़ा स्थित हीरो, मानेसर स्थित मारुति व टपूकड़ा स्थित होंडा के प्लांट में शटडाउन के चलते भी इनसे जुड़ी छोटी इकाइयों में काम बंद ही रखना पड़ रहा है।ऐसा इसलिए
रेवाड़ी :40 फीसद श्रमिकों का पलायन, 60 फीसद उत्पादन प्रभावित

लाकडाउन में बेशक औद्योगिक इकाइयों को बंद कराने पर कोई जोर नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनमें उत्पादन लगभग ठप सा ही है। इसके अतिरिक्त धारूहेड़ा स्थित हीरो, मानेसर स्थित मारुति व टपूकड़ा स्थित होंडा के प्लांट में शटडाउन के चलते भी इनसे जुड़ी छोटी इकाइयों में काम बंद ही रखना पड़ रहा है।ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरे राज्यों के 40 फीसद से अधिक श्रमिक अपने घर लौट चुके हैं। श्रमिकों की कमी के चलते उद्योगों में 60 फीसद तक उत्पादन प्रभावित हो रहा है।  सीधे तौर पर कहा जाए तो लाकडाउन में उद्योगों के पहियों को भले ही सरकार ने नहीं थामा है लेकिन वह रफ्तार भी नहीं पकड़ पा रहे हैं।

Share this story