Samachar Nama
×

रेवाड़ी :हाट स्पाट गांवों में पहुंचने लगी टीम, हालात बेहद खराब

हाट स्पाट गांव के हर घर के हर व्यक्ति की सेहत का डाटा तैयार करना शुरू कर दिया गया है लेकिन गांवों में स्थिति अभी बेहद खराब है। दो दिन के बुखार के बाद ही बुजुर्ग लोगों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। पहले दिन इन गांवों में पहुंची टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम
रेवाड़ी :हाट स्पाट गांवों में पहुंचने लगी टीम, हालात बेहद खराब

हाट स्पाट गांव के हर घर के हर व्यक्ति की सेहत का डाटा तैयार करना शुरू कर दिया गया है लेकिन गांवों में स्थिति अभी बेहद खराब है। दो दिन के बुखार के बाद ही बुजुर्ग लोगों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। पहले दिन इन गांवों में पहुंची टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले दिन गांव नांधा, मायण, बलवाड़ी, निमोठ में पहुंची। सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि गांवों में थ्री-टी यानी ट्रेसिग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है।गांवों में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन करके काम शुरू कर दिया है। बुधवार को विभाग ने कई टीमें गठित करके गांवों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिग के लिए भेजी। इन टीमों ने कई गांवों में घर-घर जाकर बीमार लोगों का डाटा जुटाना शुरू कर दिया है।  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ग्रामीण क्षेत्र में न फैले इसको लेकर अन्य गांवों में भी टीमें पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 18 हाट स्पाट गांव चयनित किए गए हैं, जिनमें अधिक संक्रमित हैं। 18 गांवों हैं हाट स्पाट स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट व कोरोना संक्रमितों की तादाद के आधार पर जिला प्रशासन ने 18 गांवों को हाट स्पाट की श्रेणी में शामिल किया है। बोलनी, गुडियानी, कोसली, जैनाबाद, गुरुटेक सिटी, बास रोड़ धारूहेड़ा, लिलोढ़, गोकलगढ़, जाटूसाना, भाड़ावास, लुहाना, बव्वा, भाकली, कतोपुरी, सेक्टर 6 धारूहेड़ा, झाल, गिदोखर व टींट आदि गांवों में कोरोना संक्रमितों की तादाद बहुत अधिक हो चुकी है।

Share this story