Samachar Nama
×

रेवाड़ी : वैक्सीनेशन:पहली डोज कोविशील्ड लगी है और विदेश जाना है तो अब 28 दिन बाद ही लगवा सकते हैं दूसरी वैक्सीन

विदेश से उनका बुलावा आ रहा है और वे बिना वैक्सीनेशन के जा नहीं सकते, लेकिन अब इसमें बदलाव किया किया है। जिससे विदेश जाने वालों के लिए राहतभरी खबर है।कोविशील्ड की प्रथम डोज के बाद दूसरी डोज का अंतराल 84 से 112 दिन करने से उन लोगों के लिए यह बड़ी परेशानी वाला निर्णय
रेवाड़ी : वैक्सीनेशन:पहली डोज कोविशील्ड लगी है और विदेश जाना है तो अब 28 दिन बाद ही लगवा सकते हैं दूसरी वैक्सीन

विदेश से उनका बुलावा आ रहा है और वे बिना वैक्सीनेशन के जा नहीं सकते, लेकिन अब इसमें बदलाव किया किया है। जिससे विदेश जाने वालों के लिए राहतभरी खबर है।कोविशील्ड की प्रथम डोज के बाद दूसरी डोज का अंतराल 84 से 112 दिन करने से उन लोगों के लिए यह बड़ी परेशानी वाला निर्णय रहा, जिनको विदेश में नौकरी या फिर पढ़ाई के लिए जाना है।

नए बदलाव अनुसार अगर कोविशील्ड की पहली डोज लगवाए 28 दिन हो गए तो दूसरी डोज लगवा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति को पोर्टल से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर जरूरी कागजात सिविल सर्जन या डीआईओ कार्यालय में जमा करवाने होंगे। इसके बाद उनका सिविल अस्पताल में ही टीकाकरण किया जाएगा।

एप्लीकेशन में लिखना होगा विदेश जाने का कारण : डीआईओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिन व्यक्तियों को विदेश जाना है या मर्चेंट नेवी में नौकरी, पढ़ाई के लिए जाना है और उनको कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज कोविशील्ड की लगी है तो उनके लिए राहत वाली बात है। क्योंकि कोविशील्ड की दूसरी डोज जो 84 दिन बाद लगती है, वह उनकी आवश्यकता को देखते हुए ही दूसरी डोज इस समय से पहले भी लगाई जा सकती है। नए बदलाव अनुसार ऐसे व्यक्ति 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवा सकेंगे। इसके लिए उनको अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट की कॉपी, टिकट, पत्र जिसमें उनको बुलाया गया हो व विदेश जाने के कारण की लिखित कॉपी सिविल सर्जन या डीआईओ कार्यालय में जमा करवाने होंगे। जितनी भी एप्लीकेशन प्राप्त होंगी, उन सभी लोगों को सिविल अस्पताल में ही अलग से सत्र लगाकर दूसरी डोज लगाई जाएगी। ऐसे व्यक्ति सोमवार से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

103 दिन में 60 प्लस को लगे 71054 टीके

जिले में एक मार्च से 60 प्लस के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया था, लेकिन पहले कुछ दिन कम ही बुजुर्ग केंद्र पहुंचे। मगर अप्रैल में जब से संक्रमण बढ़ने लगा, तब से बुजुर्गों का भी टीकाकरण केंद्रों की तरफ रुझान बढ़ने लगा था। हर दिन बड़ी संख्या में टीके लग रहे थे। कई बार कैंप भी लगाए गए थे, जिनमें एक ही दिन में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों को टीके लगे। ऐसे में अब तक 103 दिन में 71054 बुजुर्ग पहला टीका लगवा चुके हैं और 21722 ने दूसरी डोज लगवाकर कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र भी पूरा किया है। हालांकि अब इस आयु वर्ग में कम ही लोग सेंटर पर टीका लगवाने आ रहे हैं।

Share this story