Samachar Nama
×

राधे के बाद सर्कस के म्यूजिक की भी जिम्मेदारी सौपी गई देवी प्रसाद को

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड Bhai का सॉन्ग सीटी मार दर्शकों को बेहद पसंद आया है। इस सॉन्ग को देवी प्रसाद ने रिकरेट किया है। जो लोगों को बेहद पसंद आया है। देवी प्रसाद मुख्य रूप से साउथ फिल्मों के लिए काम करते हैं। लेकिन सलमान खान की इस फिल्म के
राधे के बाद सर्कस के म्यूजिक की भी जिम्मेदारी सौपी गई देवी प्रसाद को

बॉलीवुड की आने वाली फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड Bhai का सॉन्ग सीटी मार दर्शकों को बेहद पसंद आया है। इस सॉन्ग को देवी प्रसाद ने रिकरेट किया है। जो लोगों को बेहद पसंद आया है। देवी प्रसाद मुख्य रूप से साउथ फिल्मों के लिए काम करते हैं। लेकिन सलमान खान की इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में भी कदम रखे हैं। देवी प्रसाद ने अपने ही गाने सीटी मार को राधे फिल्म के लिए चुना वैसे तो दर्शकों को यह गाना बहुत ही पसंद आया हैम लेकिन इस गाने में डांस कर रहे हैं सलमान खान की तुलना अल्लू अर्जुन से की जा रही है। और शायद ही भारती इंडस्ट्री में कोई ऐसा एक्टर है जो डांस में अल्लू अर्जुन को टक्कर दे सके। बता दें कि राधे द मोस्ट वांटेड भाई 13 मई को सिनेमाघरों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो रही है।Devi Sri Prasad Performance at YouTube Presents #OneNationAtHome  #DeviSriPrasad - YouTube

बता दें कि फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई के बाद देवी प्रसाद को रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस के गाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिल रही खबरों की मानें तो डीएसपी फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म के लिए कुछ गाने कंपोज करेंगे। पूजा हेगड़े और रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस के कुछ गानों का म्यूजिक देने की जिम्मेदारी डीएसपी को दे दी गई है। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया इस फिल्म के लिए डीएसपी ना केवल एक बल्कि दो गाने बनाएंगे। एक गाने का सूट पूरा हो चुका है वहीं दूसरे गाने कि अभी शूटिंग चल रही है।राधे के बाद सर्कस के म्यूजिक की भी जिम्मेदारी सौपी गई देवी प्रसाद को

कुछ लोगों ने पहले गाने को सुना है उनका कहना है यह गाना सुपरहिट होगा। फिल्म के दूसरे गाने की शूटिंग फिल्म की रिलीज डेट के आसपास शूट किया जाएगा। एक गाना पार्टी ट्रैक का है तो वहीं दूसरा गाना रोमांटिक सॉन्ग होगा और अभी इस से ज्यादा कुछ जानकारी इस फिल्म से जुड़ी नहीं मिली है।

Share this story