Samachar Nama
×

राजसमंद: सब्जियों के भाव:लॉकडाउन लागू होने के बाद, सब्जियों की बिक्री 20 प्रतिशत तक बढ़ी

श्री सब्जी फ्रूट व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश खिलवानी ने बताया कि साेमवार काे मंडी में सब्जियों के भावाें में तेजी देखने काे मिली है। सब्जी की बिक्री में भी पिछले तीन दिनाें के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा हुई।वीकेंड कर्फ्यू और सोमवार से लॉकडाउन लागू होने के बाद से सवीना सब्जी मंडी में सब्जियों की
राजसमंद: सब्जियों के भाव:लॉकडाउन लागू होने के बाद, सब्जियों की बिक्री 20 प्रतिशत तक बढ़ी

श्री सब्जी फ्रूट व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश खिलवानी ने बताया कि साेमवार काे मंडी में सब्जियों के भावाें में तेजी देखने काे मिली है। सब्जी की बिक्री में भी पिछले तीन दिनाें के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा हुई।वीकेंड कर्फ्यू और सोमवार से लॉकडाउन लागू होने के बाद से सवीना सब्जी मंडी में सब्जियों की बिक्री 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है।  दिल्ली, मध्य प्रदेश औैर गुजरात आदि राज्याें से सब्जियों की सप्लाई लगातार हाे रही है, इससे कुछ सब्जियों को छोड़कर भाव में ज्यादा तेजी नहीं देखी गई है।
इन सब्जियों के दामाें में आई तेजी
पहले के भाव वर्तमान भाव
टमाटर 12 से 14 रुपए 20 रुपए प्रति किलाे
मिर्च 25 से 30 रुपए 40 रुपए प्रति किलाे
नींबू 100 रुपए 110 से 120 रु. प्रति किलाे
इन सब्जियों के भाव सामान्य
भिंडी 40 रुपए प्रति किलाे
ग्वार 50 रुपए प्रति किलाे
लाैकी 30 रुपए प्रति किलाे
धनिया 30 रुपए प्रति किलाे
करेला 30 से 40 रुपए प्रति किलाे

Share this story