Samachar Nama
×

राजसमंद : वैक्सीन:262 जनप्रतिनिधियों को लगनी थी वैक्सीन, 42 ने ही लगवाई

जिले में सोमवार को पंचायतराज व नगर पालिका व परिषद के जनप्रतिनिधियों के वैक्सीन लगाने का शिविर चार पंचायत समितियों में लगा। माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों ने पहले ही वैक्सीन लगवा दी। इस कारण 18 से 44 साल के जनप्रतिनिधि ही वैक्सीन लगाने आए। जिले में 18 से 44 साल के कुल 742
राजसमंद : वैक्सीन:262 जनप्रतिनिधियों को लगनी थी वैक्सीन, 42 ने ही लगवाई

जिले में सोमवार को पंचायतराज व नगर पालिका व परिषद के जनप्रतिनिधियों के वैक्सीन लगाने का शिविर चार पंचायत समितियों में लगा। माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों ने पहले ही वैक्सीन लगवा दी। इस कारण 18 से 44 साल के जनप्रतिनिधि ही वैक्सीन लगाने आए। जिले में 18 से 44 साल के कुल 742 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।जहां बहुत कम संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे।

जबकि 45 से 60 साल की उम्र के 150 के पहली डोज व 42 लोगों के दूसरी डोज लगाई। वहीं आमेट में 262 जनप्रतिनिधियों के डोज लगने थे। लेकिन शाम 5 बजे तक दो सरपंच, एक उपसरपंच सहित 42 जन प्रतिनिधियों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने उदासीनता दिखाई।

Share this story