Samachar Nama
×

राजसमंद : खाद्यान्न व्यापार:व्यापारियाें ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आराेप, माफी नहीं मांगने तक बाजार बंद रखने का निर्णय

काेविड गाइडलाइन में किराणा एवं खाद्यान्न सुबह 6 से 11 बजे तक खाेलने का समय निर्धारित है, जाे कि बहुत सीमित है। इस दाैरान खाद्यान्न की दुकानाें पर ग्रामीण क्षेत्राें से लाेग करीब 1 बजे सामग्री लेने आते हैं, इससे बाजार में ज्यादा भीड़भाड हाे जाती हैं। श्री खाद्यान्न व्यापार मंडल कांकराेली ने एसपी के
राजसमंद : खाद्यान्न व्यापार:व्यापारियाें ने लगाया पुलिस पर मारपीट का आराेप, माफी नहीं मांगने तक बाजार बंद रखने का निर्णय

काेविड गाइडलाइन में किराणा एवं खाद्यान्न सुबह 6 से 11 बजे तक खाेलने का समय निर्धारित है, जाे कि बहुत सीमित है। इस दाैरान खाद्यान्न की दुकानाें पर ग्रामीण क्षेत्राें से लाेग करीब 1 बजे सामग्री लेने आते हैं, इससे बाजार में ज्यादा भीड़भाड हाे जाती हैं। श्री खाद्यान्न व्यापार मंडल कांकराेली ने एसपी के नाम ज्ञापन भेजकर प्रशासन की गुंडागर्दी एंव व्यापारी के साथ मारपीट काे लेकर खाद्यान्न व्यापारियाें में राेष जताया। प्रशासन व्यापारियाें का सहयाेग करने की बजाए आए दिन दुकानाें काे सीज करना, व्यापारियाें के चालान बनाना एवं व्यापारियाें के साथ मारपीट करने पर उतारू हाे जाता है।

व्यापारियाें काे व्यवस्था देना तथा भीड़ कंट्राेल करना प्रशासन का काम है। व्यापारी भी अपनी जान जाेखिम में डालकर व्यापार करते हैं। व्यापारी का मकसद सिर्फ रुपए कमाना नहीं, आवश्यकता की वस्तुओं की पूर्ति करना है। अभी जाे रवैया प्रशासन अपना रहा है, उससे व्यापारियाें में नाराजगी हैं। जब तक प्रशासन अपनी गलती नहीं स्वीकार करेगा, तब तक बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। मामले में राजसमंद डिप्टी बेनीप्रसाद मीणा ने बताया कि किराणा व्यापारियाें से 3 तीन लगातार समझाइश करने और दाे दिन दुकान की चाबी पुलिस के पास रखने के बाद भी गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर दुकान काे बंद करवाया था। दुकान की चाबी पुलिस के पास हाेने के बाद भी पीछे के दरवाजे से सामान बेच रहा था। पुलिस पर मारपीट के आराेप निराधार हैं।

Share this story