Samachar Nama
×

मधुबनी : मधवापुर में मिले 13 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 199

मधवापुर प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।मंगलवार को सीएचसी मधवापुर में रैपिड एंटीजन किट से 39 लोगों की जांच की गई। जिसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो ने बताया कि एक ओर कोरोना संक्रमण की जांच
मधुबनी : मधवापुर में मिले 13 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 199

मधवापुर प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।मंगलवार को सीएचसी मधवापुर में रैपिड एंटीजन किट से 39 लोगों की जांच की गई। जिसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो ने बताया कि एक ओर कोरोना संक्रमण की जांच में जहां प्रतिदिन दस से पंद्रह लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, वहीं सोमवार को प्रखंड के मधवापुर सीएचसी, अबारी एवं विशनपुर गांव में कैम्प लगाकर 45 वर्ष से उपर के 315 लोगों का टीकाकरण किया गया है। संक्रमित पाए गए मरीजों को दवा देकर चिकित्सक की देखरेख में होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। अब तक मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के 199 लोग संक्रमित हो चुके हैं।  संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कोविड सेंटर भेजा जाएगा। पॉजिटिव पाए गए परिवार के सभी लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। प्रभारी ने बताया कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के बारे में वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है। निर्देश मिलते ही संक्रमित व्यक्ति के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा। मौके पर डॉ मनोज कुमार अकेला, बीसीएम धीरज कुमार, एलटी सुनील राम, मो शफीक सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Share this story