Samachar Nama
×

मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 410

कोरोना संक्रमण बढ़ ही रहा है। प्रखंड में अब तक 410 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रशासन के द्वारा दिन के ग्यारह बजे के बाद दुकानों को बंद कराया जाता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के हाट व बाजार अब भी लग रही है।कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होने के बाद भी लोग बेपरवाह हैं।
मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 410

कोरोना संक्रमण बढ़ ही रहा है। प्रखंड में अब तक 410 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। प्रशासन के द्वारा दिन के ग्यारह बजे के बाद दुकानों को बंद कराया जाता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के हाट व बाजार अब भी लग रही है।कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होने के बाद भी लोग बेपरवाह हैं।

रविवार को उच्चैठ हाट में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हाट के भीड़ में शारीरिक दूरी की जहां धज्जियां उड़ाई जा रही थी वहीं दूसरी ओर लोग मास्क भी नहीं पहने हुए थे। संक्रमण की खतरा बढ़ रही है। लोग सर्दी, खांसी, बुखार से बीमार पर रहे हैं। कोरोना की जांच नहीं करा कंपाउंडर से सलाह लेकर दवा दुकान से दवा खरीद खा रहे हैं। गांवों में भी तेजी से कोरोना की संक्रमण फैलने लगी है। कारण बगैर कोविड जांच कराए बस व ट्रेन से लोग सीधे अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां तो मुबंई और दिल्ली जैसे सर्वाधिक संक्रमित राज्यों से सीधे लोग मुंडन, उपनायन व शादी में घर पहुंच रहे हैं।

Share this story