Samachar Nama
×

मधुबनी : जिले में पहले दिन 18 से अधिक आयु वर्ग के 5689 लोगों को लगाया गया टीका

मालूम हो कि पहले दिन के लिए 700 लाभुकों का पंजीयन रद्द कर दिया गया। जिसकी सूचना लाभुकों नहीं दी गई। जिससे अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बगैर टीका निराश लौटे अमरजीत गौरव, कृति कुमारी ने बताया टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। स्लॉट बुक कर समय तथा तारीख निर्धारित
मधुबनी : जिले में पहले दिन 18 से अधिक आयु वर्ग के 5689 लोगों को लगाया गया टीका

मालूम हो कि पहले दिन के लिए 700 लाभुकों का पंजीयन रद्द कर दिया गया। जिसकी सूचना लाभुकों नहीं दी गई। जिससे अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बगैर टीका निराश लौटे अमरजीत गौरव, कृति कुमारी ने बताया टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। स्लॉट बुक कर समय तथा तारीख निर्धारित का मैसेज आया।रविवार से 18 साल से अधिक उम्र के लाभुकों के लिए शहर के वाटसन स्कूल केंद्र पर कोविड टीकाकरण कार्य शुरू किया गया। टीका को लेकर खासकर युवाओं में उत्साह देखा गया। हालांकि सैकड़ों लाभुकों को बगैर टीका निराश होकर लौटना पड़ा।  यहां पहुंचने पर पता चला कि मेरा रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है। टीका लगवाने के लिए सुबह आठ बजे ही सत्र स्थल पर पहुंच गए थे। घंटों इंतजार के बाद निराश लौटना पड़ रहा है।

Share this story