Samachar Nama
×

मधुबनी:छठ पूजा के गीतों से गूंजने लगे घर-आंगन

मधुबनी। व्रतियों ने प्रसाद स्वरूप कद्दू-भात ग्रहण किया। वहीं, आज 17 अप्रैल शनिवार को खरना अनुष्ठान सम्पन्न किया जाएगा। 18 अप्रैल रविवार अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य तथा 19 अप्रैल सोमवार उदीयमान प्रात:कालीन भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित की जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश व्रतियों द्वारा अपने घरों की छत, आंगन या आवासीय परिसर में
मधुबनी:छठ पूजा के गीतों से गूंजने लगे घर-आंगन

मधुबनी। व्रतियों ने प्रसाद स्वरूप कद्दू-भात ग्रहण किया। वहीं, आज 17 अप्रैल शनिवार को खरना अनुष्ठान सम्पन्न किया जाएगा। 18 अप्रैल रविवार अस्ताचलगामी सूर्य को अ‌र्घ्य तथा 19 अप्रैल सोमवार उदीयमान प्रात:कालीन भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित की जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश व्रतियों द्वारा अपने घरों की छत, आंगन या आवासीय परिसर में जलकुंड बनाकर छठ पूजा की तैयारी कर ली है।सूर्योपासना का चार दिवसीय चैती छठ नहाय-खाय अनुष्ठान शुक्रवार को संपन्न हुआ। इधर, छठ मईया की लोकगीत से घरों का माहौल भक्तिमय हो गया है। छठ पूजा की गीतों पर महिलाएं भाव विह्वल होकर पूजा की तैयारी में जुटी है। घरों में महिलाओं द्वारा गाए जा रहे छठ पूजा के गीतों से घर का कोना-कोना गूंज उठा है।

Share this story