Samachar Nama
×

मंडी : मंडी जिले में 100 से नीचे आया रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा

जिला मंडी में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है। करीब दो माह बाद शुक्रवार को जिले में कोरोना के 100 से कम मामले आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग व आम लोगों ने राहत की सांस ली हैं। शुक्रवार को कोरोना से जिले में कोई मौत नहीं हुई है। वहीं, 4794 लोगों की
मंडी : मंडी जिले में 100 से नीचे आया रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा

जिला मंडी में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है। करीब दो माह बाद शुक्रवार को जिले में कोरोना के 100 से कम मामले आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग व आम लोगों ने राहत की सांस ली हैं। शुक्रवार को कोरोना से जिले में कोई मौत नहीं हुई है। वहीं, 4794 लोगों की कोरोना जांच में आइआइटी मंडी व नेरचौक मेडिकल कालेज के तीन छात्रों समेत 81 लोग पाजिटिव पाए गए।
राहत की बात यह है कि नेरचौक मेडिकल कालेज में 50 में से आधे आइसीयू बेड खाली हो चुके हैं। वहां मात्र अब 50 संक्रमित उपचाराधीन हैं। 283 आरटी-पीसीआर टेस्ट में 17 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एमसीएच सुंदरनगर कोरोना मुक्त हो चुका है। 4511 रैपिड एंटीजन टेस्ट में 64 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। आइआइटी मंडी के दो छात्रों व नेरचौक मेडिकल कालेज के एक छात्र समेत द्रंग हलके के सकरोग, सुराहण, बगडयाता, नवलाय, बारा बागी में 10 लोग, करसोग हलके के ममेल, बड़गोला, रिक्की, समांद, भंथल, राला, काओ व केलटी में 12 लोग, बल्ह उपमंडल के अंद्रेटा, घुनधार, कुम्मी, डडौर, डुगरांई, खियूरी, नेरचौक, गजनोहा, गुटकर में 10 लोग और सराज हलके के घरेट, खौली, माहूधार व थुनाग में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। सरकाघाट हलके के थौना, बलद्वाड़ा, पपलोग, समैला व सुलपुर में सात, सदर हलके के रंधाड़ा, खलियार, जागर, बास्ता, कफलोन, जवाहर नगर, स्कूज बाजार, टारना रोड में आठ, सुंदरनगर उपमंडल के धनोटू, महादेव, कनैड़, जैदेवी व सकमल में सात, गोहर उपमंडल के कुटाची, गोहर व चोल में तीन और जोगेंद्रनगर हलके के घरवासड़ा व दुल में दो लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।
जिला कुल्लू में अब कोरोना के मामले घटने शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को जिला में 1063 सैंपल लिए गए जिसमें से 15 लोग संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमित एक महिला और पुरुष की मौत हुई है। इनमें 41 वर्षीय जाणा अरछंडी निवासी महिला की कोरोना रिपोर्ट तीन जून को पाजिटिव आई थी। महिला का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार हो रहा था जहां वीरवार को उसकी मौत हो गई। इसके अलावा 70 वर्षीय खनाग निवासी व्यक्ति आठ जून को कोरोना पाजिटिव पाया गया था। वह होम आइसोलेशन में था जहां पर उसकी मौत हो गई। जिले में शुक्रवार को 57 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सीएमओ डा. सुशील चंद्र ने लोगों से अपील की है

Share this story