Samachar Nama
×

मंडी : आइआइटी मंडी के सात शोधार्थी व रजिस्ट्रार की पत्नी संक्रमित

मंडी : शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के सात शोधार्थी व रजिस्ट्रार की पत्नी समेत 130 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 66 लोग आरटीपीसीआर व 64 रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में पॉजिटिव पाए गए हैं।मंडी जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है। बलद्वाड़ा क्षेत्र की 50 वर्षीय महिला की
मंडी : आइआइटी मंडी के सात शोधार्थी व रजिस्ट्रार की पत्नी संक्रमित

मंडी : शनिवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के सात शोधार्थी व रजिस्ट्रार की पत्नी समेत 130 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 66 लोग आरटीपीसीआर व 64 रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में पॉजिटिव पाए गए हैं।मंडी जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारने लगा है। बलद्वाड़ा क्षेत्र की 50 वर्षीय महिला की टांडा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। वह 13 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाई गई थी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंडी व जोनल अस्पताल मंडी का एक-एक कर्मी पॉजिटिव पाया गया है। नागरिक अस्पताल संधोल की महिला चिकित्सक संक्रमण की चपेट में आई है। सदर हलके के वीर तुंगल स्कूल की एक शिक्षिका भी कोरोना की चपेट में आई है।आइआइटी प्रबंधन ने सभी सात शोधार्थियों को कैंपस में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया है। संस्थान में बीटेक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लग रही है। शोध कार्यो से जुड़े शोधार्थियों को कैंपस में आने की अनुमति दी गई है। बल्ह उपमंडल के सकरोहा, बाल्ट, कैहड़, मलहणू, सलवाहण, रिज, टांवा व बह में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Share this story