Samachar Nama
×

मंडी:बीडीसी उपाध्यक्ष ने किया नायब तहसीलदार से दुर्व्यवहार, एफआईआर दर्ज

जिला कांगड़ा के फतेहपुर क्षेत्र में अभी भाजपा के एक नेता द्वारा बीएमओ को फोन पर धमकाने का मामला शांत हुआ ही था कि ऐसे ही एक और मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस बार बीडीसी फतेहपुर के भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष पर कोरोना से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार की ड्यूटी निभा रहे नायब
मंडी:बीडीसी उपाध्यक्ष ने किया नायब तहसीलदार से दुर्व्यवहार, एफआईआर दर्ज

जिला कांगड़ा के फतेहपुर क्षेत्र में अभी भाजपा के एक नेता द्वारा बीएमओ को फोन पर धमकाने का मामला शांत हुआ ही था कि ऐसे ही एक और मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस बार बीडीसी फतेहपुर के भाजपा समर्थित उपाध्यक्ष पर कोरोना से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार की ड्यूटी निभा रहे नायब तहसीलदार, पटवारी व अंशकालिक कार्यकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौच, अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। दूसरी तरफ मामले को लेकर पटवारी एवं कानूनगो संघ भड़क गया है। संघ ने बैठक कर तीन दिन के अंदर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेताया कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो तहसील कार्यालय के अधीन कार्यरत सभी पटवारी व कानूनगो कोविड-19 ड्यूटी से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करेंगे। साथ ही 19 मई से अपने कार्यालयों को ताला लगाकार बंद रखेंगे। इसकी सूचना संघ ने एसडीएम फतेहपुर को दे दी है
क्या है मामला
नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने बताया कि बीती शाम वह छत्र क्षेत्र में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का दाह संस्कार करवाने प्रशासन की तरफ से गए थे, जहां पर बीडीसी फतेहपुर के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिना मास्क पहने पहुंचे गए। जब उन्हें दाह संस्कार स्थल पर जाने से रोकने की कोशिश की गई तो वह भड़क उठे। प्रशासन व उन्हें (नायब तहसीलदार) को गालियां देनी शुरू कर दीं। इसकी शिकायत उन्होंने डीसी राकेश प्रजापति व एसपी विमुक्त रंजन से की और साथ ही पुलिस चौकी रैहन में भी लिखित शिकायत दी है। दूसरी तरफ जब धर्मेद्र सिंह से बात की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि नायब तहसीलदार सुशील कुमार के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहा है। इस दौरान यदि किसी ने भी प्रशासन के काम में बाधा पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Share this story