Samachar Nama
×

भीलवाड़ा : जो समाज जागरूक और संगठित नहीं वह तरक्की नहीं कर सकता: सैनी

माली महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाललाल माली के नेतृत्व में सुखाड़िया सर्किल स्थित निजी रिसोर्ट में माली महासभा ने उनका स्वागत किया। बैठक में उन्हाेंने कहा कि जब तक किसी भी समाज के लोग सामाजिक व राजनैतिक तौर पर जागरूक और संगठित नहीं होगे। राजस्थान स्टेट सीड्स काॅर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक व राजस्थान प्रदेश माली महासभा
भीलवाड़ा : जो समाज जागरूक और संगठित नहीं वह तरक्की नहीं कर सकता: सैनी

माली महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाललाल माली के नेतृत्व में सुखाड़िया सर्किल स्थित निजी रिसोर्ट में माली महासभा ने उनका स्वागत किया। बैठक में उन्हाेंने कहा कि जब तक किसी भी समाज के लोग सामाजिक व राजनैतिक तौर पर जागरूक और संगठित नहीं होगे। राजस्थान स्टेट सीड्स काॅर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक व राजस्थान प्रदेश माली महासभा के प्रदेश महामंत्री सीताराम सैनी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए। तब तक वह समाज तरक्की नहीं कर सकता।

पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल माली, माली महासभा के शहर अध्यक्ष देबीलाल माली सेवा संस्थान पुर के अध्यक्ष भैरूलाल माली, फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, महासभा के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सरिवाल, ऑल इंडिया माली सेवा समाज के जिलाध्यक्ष गणेश गहलोत, मूरली सैनी, कन्हैयालाल लावडा, नानूराम गोयल, शंभु बुलिवाल, बबलू माली, माली समाज ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पुषालाल तुन्दवाल, कालू मोरी, प्रभुलाल माली, रमेश गोयल, कालूराम माली, दिनेश गोयल, सम्पत बुलिवाल, मूलचंद छुलिवाल आदि उपस्थित थे।

Share this story