Samachar Nama
×

बॉलीवुड में कड़ी मेहनत के बाद भी नही मिली सफलता, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आते ही बन गया सुपरस्टार यह एक्टर

कहते हैं बॉलीवुड में एक बार सफलता मिलने के बाद एक कलाकार की जिंदगी बुरी तरह से बदल जाती है। यह देश से लेकर विदेश फेमस हो जाते हैं। और इनके चाहने वाले करोड़ों की तादाद में हो जाते हैं। लेकिन यह सब प्राप्त करना को बच्चो का खेल नही होता है बॉलीवुड में नाम
बॉलीवुड में कड़ी मेहनत के बाद भी नही मिली सफलता, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आते ही बन गया सुपरस्टार यह एक्टर

कहते हैं बॉलीवुड में एक बार सफलता मिलने के बाद एक कलाकार की जिंदगी बुरी तरह से बदल जाती है। यह देश से लेकर विदेश फेमस हो जाते हैं। और इनके चाहने वाले करोड़ों की तादाद में हो जाते हैं। लेकिन यह सब प्राप्त करना को बच्चो का खेल नही होता है बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए ईडी से चोटी तक दम लगाना पड़ता है। साथ मे टैलेंट भी होना चाहिए। हर कदम को फूंक फूंक कर रखना होता है। जो किसी के बास्की बात नही होता है। लेकिन देखा जाता है बॉलीवुड में कई बार टैलेंटेड कलाकारों को भी इग्नोर कर दिया जाता है। और उसी में से एक सुपरस्टार अली फ़जल हैं।

आज के समय मे अली फ़ज़ल किसी पहचान के मोहताज नही है। इनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश मे ही नही बल्कि विदेशों में भी पाई जाती है। आज इन्हें भारत का बच्चा बच्चा जनता है। वैसे तो 2010 से पहले ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दिए थे। लेकिन सफलता इन्हें 2018 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज मिर्ज़ापुर से मिली है। इस वेब सीरीज से पहले इन्होंने कई बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया था। इनके अभिनय की भी तारीफ खूब हुई थी लेक्जन फिर भी अली फ़ज़ल को सफलता हाथ नही लग रही थी।Ali Fazal: 'If my co-star is a better actor, my job is half done'

लेकिन डिजिटल डेब्यू करने बाद यह सुपरस्टार कहलाते हैं। अमिज़ोन प्राइम वीडियो लर रिलीज़ हुई मिर्ज़ापुर नामक सीरीज में इन्होंने बहुत ही दमदार अभिनय किया। इस वेब सीरीज का सीजन 2 भी लाया गया और सीजन 2 भी दर्शकों को बेहद पसंद किया गया। और आज अली फ़ज़ल के साफ कंटेंट की कोई कमी नही है हर निर्माता इन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है।

Share this story